रोहतक : खेत में पानी देने गए युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या

रोहतक :  खेत में पानी देने गए युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या
X
सूचना मिलने पर सदर थाना एसएचओ शमशेर सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

रोहतक जिले के निकटवर्ती गांव लाढ़ौत में एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम पीजीआई भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मामले के अनुसार, 25 वर्षीय सुनील अपने भांजे के साथ खेत में पानी देने के लिए गया था। जहां उस पर आधा दर्जन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में सुनील खुद को संभाल नहीं पाया ज्यादा चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर सदर थाना एसएचओ शमशेर सिंह दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। आरोपितों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस झगड़े के कारणों की जांच कर रही है। युवक की मौत से उसके परिवार में मातम पसर गया है।

Tags

Next Story