Aadhar card : इन लोगों को अब अपडेट करवाना होगा अपना आधार कार्ड

यमुनानगर। दस साल पुराने वाले आधार कार्ड धारकों को अब अपनी आईडी और रिहायशी पते के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करके आधार कार्ड को पुन: अपडेट करवाना होगा। यमुनानगर के उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि आधार कार्ड धारकों की सुविधा के लिए यूआईडीएआई में माई आधार पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर जाकर नागरिक अपने आधारकार्ड को ऑनलाइन अपडेट करवा सकते हैं। इसके अलावा लोग अपने रिहायशी क्षेत्रों के नजदीक आधार केंद्रों पर जाकर भी अपने दस्तावेज अपलोड करवा सकते हैं।
उपायुक्त राहुल हुड्डा ने बताया कि बायोमीट्रिक पुष्टि के साथ व्यक्ति की पहचान और उसकी रिहायश के सबूत के तौर पर आधारकार्ड को मान्यता मिली है। बहुत से ऐसे नागरिक हैं, जिन्होंने 10 साल या उससे पहले अपना आधारकार्ड बनवाया था। उसके बाद हो सकता है वह उसी पते पर न रह रहे हों और उनके परिवार के ब्यौरे में भी बदलावा आया हो, इसलिए उन्होंने कभी अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया। ऐसे लोगों के लिए जरूरी है कि वह आवश्यक दस्तावेज अपलोड करवाकर अपने आधार कार्ड को पुन: अपडेट करवाएं।
ले जा सकते हैं ये दस्तावेज
उन्होंने बताया कि व्यक्ति अपना पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशनकार्ड, वोटर आईडी या ईवोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त बैंक एटीएम कार्ड अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी फोटोयुक्त आईडी कार्डए मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र आदि अन्य दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज अपनी पहचान की पुष्टि के लिए अपलोड कर सकता है। इसी प्रकार अपने रिहायशी पते के सबूत के तौर पर दस्तावेज माई आधार पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करवा सकते हैं। इसमें परिवार के मुखिया को एक सेल्फ डिक्लेरेशन भी देनी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS