आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में दिया 80 पार सीटों का नारा, सांसद सुशील गुप्ता ने किया ये दावा

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )
हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव के भाजपा के 75 पार के नारे की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 80 पार का नारा दे दिया है। रविवार को राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने हुंकार भरी। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे, पार्टी पंजाब की तरह से प्रचंड बहुमत का परचम फहराते हुए 90 में से 80 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी।
डॉ. सुशील गुप्ता गोहाना में बाल भारती विद्यापीठ की प्रिंसिपल सीमा श्योराण को आम आदमी पार्टी में शामिल करने आए थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली की तरह हरियाणा की जनता को भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर फ्री बिजली और पानी दिए जाएंगे तथा महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि भगवंत मान की सरकार ने पहली की कैबिनेट मीटिंग में चुनाव से पहले पंजाब की जनता से किए अहम वायदे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव चाहे पंचायत के होंगे, नगर परिषद-नगर पालिका के या नगर निगम के, सब चुनाव आम आदमी पार्टी अपने निशान पर लड़ेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS