हरियाणा में AAP को झटका : आम आदमी प्रवक्ता बिजेंद्र धनखड़ JJP में शामिल, आप पर लगाए ये आरोप

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ एडवोकेट बिजेंद्र सिंह धनखड़ ने आप छोड़कर जननायक जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मुलाकात कर बिजेंद्र धनखड़ ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। डिप्टी सीएम ने धनखड़ को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि पार्टी को उनके अनुभव का फायदा होगा। बिजेंद्र धनखड़ चंडीगढ़ स्थित पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में करीब 25 वर्षों से वकालत कर रहे हैं और साल 2003 से 2005 तक हरियाणा एडवोकेट जनरल ऑफिस में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल रहे हैं। सोनीपत जिले के गन्नौर क्षेत्र से संबंध रखने वाले बिजेंद्र धनखड़ आम आदमी पार्टी की लीगल सैल में हाईकोर्ट टीम के प्रधान के पद पर थे। वकालत से जुड़े विभिन्न विषयों पर उनकी अच्छी पकड़ है और वे सामाजिक तौर पर भी पंचकुला और गन्नौर क्षेत्र में सक्रिय हैं।
बिजेंद्र धनखड़ ने कहा कि उन्होंने जिन बातों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी, वे सभी हवाहवाई निकली। धनखड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की हरियाणा की टीम दिशाहीन और नेतृत्वहीन है। उनका कहना है कि आआप में दिखावा ज्यादा है जबकि राजनीतिक दूरदर्शिता, जनहित को प्राथमिकता का पूरी तरह अभाव है। बिजेंद्र धनखड़ ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा की एक मजबूत और तेजी से विस्तार करती हुई पार्टी है। उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व को हरियाणा का भविष्य बताया और कहा कि लोगों से सीधे जुड़ाव की वजह से जेजेपी निरंतर मजबूत हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS