आप प्रदेश अध्यक्ष Dr. Sushil Gupta बोले : एचसीएस परीक्षा की जाए रद्द, पिछले वर्ष की परीक्षा से लिए गए थे 32 प्रश्न

आप प्रदेश अध्यक्ष Dr. Sushil Gupta बोले : एचसीएस परीक्षा की जाए रद्द, पिछले वर्ष की परीक्षा से लिए गए थे 32 प्रश्न
X
राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने एचपीएससी आयोग की कारगुजारियों पर निशाना साधते हुए 21 मई को आयोजित एचसीएस की परीक्षा को रद्द करने की मांग की।

Haryana : आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता (Dr. Sushil Gupta) ने एचपीएससी आयोग की कारगुजारियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एचपीएससी ने 21 मई को आयोजित एचसीएस की परीक्षा में पेपर लीक का नया तरीका ईजाद किया। पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा से 32 प्रश्न उठा कर पेपर 2 में डाल दिए। एचसीएस की परीक्षा में दूसरा पेपर क्वालिफाइड होता है, यानि इसके लिए केवल 33 नंबर लेने होते हैं।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एचसीएस की परीक्षा में करोड़ों का लेन देन सामने आया था। इस बार एचपीएससी में तरीका बदलते हुए एक परीक्षा के 32 प्रश्न ही पिछले वर्ष के देकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बैक डोर से कुछ अभ्यर्थियों को दी गई, ताकि उन्हें एक पेपर की ही तैयारी करनी पड़े। वहीं दूसरे पेपर के 32 प्रश्न पिछले वर्ष की परीक्षा से उठाकर फायदा पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि एचसीएस की परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके। इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से भी करवाई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

यह भी पढ़ें - Rewari :.पेड़ गिरने से टूटा ओएचई वायर, जोधपुर एक्सप्रेस के इंजन में फंसा





Tags

Next Story