शराब की बोतलें लेकर डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने पहुंची आप की महिला विंग, पुलिस ने रोका

शराब की बोतलें लेकर डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने पहुंची आप की महिला विंग, पुलिस ने रोका
X
पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही दुष्यंत चौटाला की कोठी की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी ताकि आवास तक न पहुंच सके। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला नेत्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।

सिरसा : हरियाणा सरकार की नई शराब नीति के विरोध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करने लिए पहुंची आम आदमी पार्टी की महिला विंग को पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस के साथ काफी धक्का-मुक्की भी हुई।


आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता इससे पहले शहीद भगत सिंह स्टेडियम में इकट्ठी हुई और यहां से एक जुलूस की शक्ल में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की आवास की ओर चल पड़ी पुलिस ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही दुष्यंत चौटाला की कोठी की ओर जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी ताकि आवास तक न पहुंच सके। इस दौरान आम आदमी पार्टी की महिला नेत्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बैरिकेट्स पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ काफी धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं कुछ कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देते हुए दुष्यंत चौटाला की आवास की ओर दौड़ पड़े लेकिन थोड़ी दूर आगे पुलिस ने इनको रोक लिया और वापस भेज दिया ।


प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हरियाणा सरकार शराब सस्ती करके नशे को बढ़ावा देना चाहती है अगर सस्ती करनी है तो शिक्षा व स्वास्थ्य को किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो वह जल्द ही बड़ा जन आंदोलन भी करेगी।

Tags

Next Story