आप कार्यकर्ताओं ने विधायक लीला राम के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन, निवास का घेराव करने पहुंचे, जानें क्यों

हरिभूमि न्यूज. कैथल
विधायक लीला राम द्वारा आप नेताओं के बारे में दिए गए बयान के विरोध में सोमवार को आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विधायक के निवास के सामने जमकर बवाल काटा। हालांकि आप नेताओं व कार्यकर्ताओं को निवास से दूर रोकने को लेकर पुलिस ने दोनों साइड बैरीकेट लगाकर भारी पुलिस बल लगाया था लेकिन आप कार्यकर्ताओं के विरोध के सामने वे बौने पड़ते नजर आए। बैरीकेट हटाने को लेकर आप नेताओं व पुलिस के बीच पूरी खींचतान हुई लेकिन कार्यकर्ता बैरीकेट नहीं पार कर सके।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के उत्तरी जोन के संगठन मंत्री सुखबीर चहल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए लीलाराम के आवास को घेरने पहुंचे । वहां पुलिस द्वारा बैरिकेट लगाए जाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की कई घंटों तक धक्का-मुक्की और जोर अजमाइश होती रही। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक के आवास पर जोरदार नारेबाजी करते हुए उनके बयान की निंदा की । लेकिन आम आदमी पार्टी कार्यकतार्ओं के संयम रखने पर और संगठन मंत्री सुखबीर चहल की सूझबूझ से टकराव की स्थिति नहीं बनने दी गई।
चहल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा रोष प्रदर्शन केवल विधायक को चेतावनी देने के लिए है और उन्हें यह चेतावनी देते हैं कि यदि भविष्य में उन्होंने अपने व्यवहार को ना सुधारा तो आने वाले समय में उन्हें आम आदमी पार्टी कार्यकतार्ओं के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हलका के विधायक विकास करवाने की बजाय अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में रहना चाहते हैं। उन्होंने विधायक लीलाराम को सुझाव दिया कि वह अपने व्यवहार को ठीक करें।
आप नेता गज्जन सिंह गोविंदपुरा विधायक को सोच समझकर बोलना चाहिए। विधायक अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। बलकार सिंह ने कहा किविधायक लीला राम द्वारा आप नेताओं को आतंकवादी कहना एक निंदनीय है। विधायक व भाजपा नेता आप से बौखला चुके हैं। विधायक जनता को महंगाई व मेन मुद्दों से भटका रही है। विधायक को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान मुकेश गर्ग, पंचायती राज जिला संयोजक गज्जन सिंह गोविंदपुरा, कुलभूषण शर्मा, जितेंद्र खेड़ी मास्टर रति राम, राम कुमार बाल्मीकि, गुरजीत इंसा, अमर सिंह बंटी, महेंद्र राणा, कश्मीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS