ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला ने भाजपा और कांग्रेस पर लगाए आरोप, देंखे क्या कहा

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद
ऐलनाबाद उपचुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इस उपचुनाव में इनेलो रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी वहीं बाकी सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी। इस चुनाव में हार के साथ ही सरकार का पतन शुरू हो जाएगी। यह बात इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने फतेहाबाद की श्रीराम सेवा समिति धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।
अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐलनाबाद उपचुनाव करवाने से भाग रही है। सरकार कोरोना के नाम पर चुनाव को टालने के कोशिश में है। पूर्व सीएम हुड्डा को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा के 30 विधायक भले ही सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ पाए हो लेकिन उपचुनाव में जीत के बाद इनेलो का एक विधायक ही सरकार की चूलें हिलाकर रख देगा। केन्द्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएम तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों का ध्यान बांटने की कोशिश करते हैं। किसान कई महीनों से सड़कों पर हैं, उनकी मांगों की तरफ सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई के बाद एक बार फिर किसान आंदोलन तेज होगा और पीएम को मजबूर होकर किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों को मानना पड़ेगा। महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष की चुप्पी के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सरकार के साथ मिले हुए हैं। लोग जानते हैं कि हुड्डा ने कैसे अपने बेटे को राज्यसभा में भिजवाया और राज्यसभा चुनाव में सुभाष चन्द्रा को वोट देकर कैसे सरकार का साथ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS