ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला ने सरकार पर लगाए यह आरोप

ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला ने सरकार पर लगाए यह आरोप
X
अभय चौटाला ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई से प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदले हैं। 20 जुलाई से ओमप्रकाश चौटाला पूरे प्रदेश के दौरे करेंगे। जेल से रिहाई के बाद सबसे पहले वे किसान आंदोलन के बीच धरने पर पहुंचेंगे।

कुरुक्षेत्र। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ऐलनाबाद उपचुनाव और जिला परिषद के चुनाव हार के डर से नहीं करवा रही और ना ही कांग्रेस ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए तैयार है। भाजपा और कांग्रेस दोनों को पता है कि चुनाव में उनकी हार निश्चित है। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई से तमाम पार्टियां बौखलाई हुई हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। वे जाट धर्मशाला में इनेलो किसान प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गेहूं का सीजन खत्म हुए कई महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक किसानों का करोड़ों रुपया सरकार के पास बकाया है। इन पैसों को बैंकों में जमा कराकर सरकार ब्याज खा रही है, जो भाजपा के किसान हितैषी होने की पोल खोल रहा है। कांग्रेस को भी निशाना लेते हुए अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों आपस में मिली हुई हैं इसलिए प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज तक कभी भी ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव जल्दी कराने की मांग नहीं की। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई से प्रदेश के राजनीतिक समीकरण बदले हैं। 20 जुलाई से ओमप्रकाश चौटाला पूरे प्रदेश के दौरे करेंगे। जेल से रिहाई के बाद सबसे पहले ओमप्रकाश चौटाला किसान आंदोलन के बीच धरने पर पहुंचेंगे।

अभय चौटाला ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज पर तंज कसते हुए कहा कि वे हमेशा कंट्रोवर्शी में रहते हैं और अखबारों की सुर्खियां बनने के लिए बेतुके बयान देते हैं। कभी वे डीजीपी, कभी आई जी और कभी सीआईडी को लेकर कंट्रोवर्शी बयान देते हैं। जब उनसे भाजपा द्वारा सोशल बायकाट करने के बाद कार्यक्रम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा का काम विवाद पैदा करना है, न कि लोगों को राहत देना। उन्होंने बिना नाम लिए बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक ओर वे देवीलाल के वंशज होने का दावा करते हैं, दूसरी ओर वे उनकी नीतियों का अनुसरण करने से पीछे हट रहे हैं। समय आने पर जनता उनका अच्छी तरह से इलाज कर देगी।


Tags

Next Story