उपचुनाव में जीत के बाद अभय चौटाला का बड़ा बयान, किसानों के समर्थन में फिर दे सकता हूं इस्तीफा

ऐलनाबाद उप चुनाव ( Ellenabad By Election ) में इनेलाे उम्मीदवार ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। अभय चौटाला ( Abhay Chautala ) को 65928 वोट मिले और उन्होंने भाजपा-जजपा प्रत्याशी गोबिंद कांडा को 6739 मतों से पटखनी दी। गोबिंद कांडा ( Gobind Kanda ) को 59189 और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल ( Pawan Beniwal ) को 20857 वोट मिले।
जीतने के बाद अभय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर विधानसभा से इस्तीफा दिया था। अब भी सिंघु व टिकरी बॉर्डर पर जाकर किसानों से बात करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर किसान चाहेंगे तो फिर बड़ा फैसला ले सकता हूं और कृषि कानूनों के विरोध में दोबारा इस्तीफा दे सकता हूं। भूपेंद्र हुड्डा के बयान के पलटवार में अभय ने कहा कि हुड्डा से तो में पूछूंगा की उन्होंने गोपाल कांडा को अपना दोस्त बताया था। अभय ने कहा कि सिंघु व टिकरी बॉर्डर पर जाकर किसानों से बात करूंगा।
अभय ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि तीन कृषि काले कानूनों के खिलाफ किसानों की जीत है। उन्होंंने बताया कि किसान, मजदूर व आमजन के सहयोग व आशीर्वाद से ऐलनाबाद उप-चुनाव में उनके मत-प्रतिशत के साथ-साथ वोटों की संख्या में भी बढ़ौतरी हुई जिसके कारण उनकी इस उप-चुनाव में जीत हुई। किसानों को हराने के लिए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार द्वारा जमकर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया, मतदाताओं की बोली लगाकर खुल्लमखुल्ला पैसा बांटा गया और सरेआम हॉर्स ट्रेडिंग की गई, बावजूद इसके सरकार हारी और जीत किसानों की हुई। अगर मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो उन्हे तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर जाएंगे और इस जीत को किसानों को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि अब की बार दो नहीं तीन दिवाली मनाई जाएंगी। अभय चौटाला ने कहा कि पहला ऐसा चुनाव देखा है जिसमें मौजूदा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए अनैतिकता की सारी हदें पार कर दी। अगर भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग और हॉर्स ट्रेडिंग न करती तो हमारी 30 हजार मतों से ज्यादा की जीत होती।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS