अभय चौटाला बोले, भाजपा सरकार ने अध्यादेश को पास करवा कर किसानों के साथ किया धोखा

चंडीगढ़ : इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिहं चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने भाजपा गठबंधन सरकार पर गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि सरकार किसानों (Farmers) के साथ दोहरा रवैया अपना रही है। एक तरफ तो सरकार के नुमाइंदे किसानों से इन अध्यादेशों (Ordinances) पर आपसी सहमति बनाने का ढोंग कर रहे हैं, जो अभी तक किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ तीन अध्यादेशों में से एक आवश्यक वस्तु अध्यादेश, जिस को लेकर किसान सड़कों पर उतरे हैं, उसे लोकसभा में पास करवा कर किसानों के साथ धोखा कर रही है। इनेलो इन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ 24 सितंबर से पहले चरण में 14 जिलों में प्रदर्शन करेगी और उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगी।
इनेलो नेता ने कहा कि कालाबाजारी को रोकने के लिए 1955 में आवश्यक वस्तु विधेयक एक्ट बनाया गया था। लेकिन अब आवश्यक वस्तु विधेयक लोकसभा में पास होने के बाद जमाखोरी पर लगी रोक हट गई है। पहले अनाज, दालें, आलू, प्याज एवं खाने के काम आने वाले तेल अनिवार्य सूची में आते थे, लेकिन अब इन्हें उस सूची से बाहर कर दिया गया है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। नतीजतन अब बड़े -बड़े व्यापारी इन उपजों का भंडारण बड़े पैमाने पर करेंगे, जिससे कालाबाजारी करके मोटा मुनाफा कमाएंगे।
उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं कि भाजपा गठबंधन सरकार अगर किसानों के प्रति थोड़ी सी भी गंभीर है तो तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर एक लाइन का प्रस्ताव पास करे कि हरियाणा सरकार इन तीन कृषि अध्यादेशों को अपने प्रदेश में लागू नहीं करेगी और इसे केंद्र सरकार को भेज दे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS