अभय चौटाला ने की प्रेस कान्फ्रेंस : ओमप्रकाश चौटाला की सजा के लिए कांग्रेेस को बताया जिम्मेदार, पढ़ें और क्या कहा

अभय चौटाला ने की प्रेस कान्फ्रेंस : ओमप्रकाश चौटाला की सजा के लिए कांग्रेेस को बताया जिम्मेदार, पढ़ें और क्या कहा
X
अभय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और करण दलाल ने मिलकर संजीव कुमार को झांसे में लेकर ओमप्रकाश चौटाला पर झूठे इल्जाम लगवाए।

चंडीगढ़। पूर्व विधायक अभय सिंहब चौटाला ने अपने पिता व पूर्व सीएम ओपी चौटाला की सुबह रिहाई होते ही शाम को चंडीगढ़ में पत्रकार सम्मेलन बुलाकर कांग्रेसी नेताओं पर जमकर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने अपने पिता व भाई को फंसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं इंडियन नेशनल लोकदल प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने शुक्रवार को चंडीगढ़ पंजाब एमएलए फ्लैट्स इनेलो मुख्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम चौटाला की रिहाई की सूचना आने के बाद सबसे ज्यादा दुख कांग्रेस नेताओं को हो रहा है। उन्होंने कहा जिस वक्त सजा हुई उस वक्त केंद्र की कांग्रेस सरकार ने सीबीआई से मिलकर सजा कराई थी। अभय सिंह ने पांच कांग्रेसी विधायकों द्वारा उन पर इल्जाम लगाने के जवाब में उन्होंने कहा कि मजबूरी थी, उन्हें जैसे हुड्डा ने समझाया था, उन्होंने बोल दिया, इसीलिए पूर्ण रूप से ओमप्रकाश चौटाला की सजा के लिए कांग्रेस दोषी है।

आम आदमी पार्टी ने भी किया खेल

अभय चौटाला ने इस दौरान आप पार्टी नेताओं को भी नहीं बख्शा और कहा कि ये आम आदमी पार्टी सरकार दोषी इसीलिए है क्योंकि पूर्व सीएम चौटाला की रिहाई जो ढाई साल पहले हो जानी चाहिए थी, उसे नहीं होने दिया। सभी शर्तें पूरी करने के बावजूद भी अन्य कैदियों को छोड़ दिया गया लेकिन इनेलो सुप्रीमो को रिहा नहीं किया गया। जेल अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र में ओमप्रकाश चौटाला को जेल के नियमों की पालना करने वाला और बेहद उम्दा व्यवहार वाला व्यक्ति बताया गया।

पूर्व सीएम ने किया था संजीव कुमार को निलंबित

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि डेस्क खरीद घोटाले में पूर्व सीएम ने संजीव पर कार्रवाई की थी। कांग्रेस द्वारा संजीव कुमार का जिक्र करने पर कहा कि संजीव ने उस समय, जो शिक्षा विभाग में डायरेक्टर के पद पर थे, स्कूल के बच्चों के लिए डेस्क खरीदने में धांधली की थी जिस कारण से उन्हें सस्पेंड कर दिया था। भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और करण दलाल ने मिलकर संजीव कुमार को झांसे में लेकर ओमप्रकाश चौटाला पर झूठे इल्जाम लगवाए। उन्होंने कहा कि अगर आप कोर्ट के आर्डर को पढ़ोगे तो अहसास होगा कि यह सारा षड्यंत्र था। कोर्ट के आदेश में साफ-साफ लिखा है कि ये साबित नहीं होता कि किसी अलमारी का ताला तोड़ा गया, पैसे का लेन-देन किया या नौकरी की किसी फाइल को इधर से उधर किया गया।

महिला आईएएस अफसर सिब्बल पर भी हमला

अभय चौटाला ने वरिष्ठ आईएएस अफसर रजनी सेखरी सिब्बल पर भी नाम लेकर पीसी में हमला बोला और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कपिल सिब्बल की रिश्तेदार हैं, जिन्होंने उस वक्त 161 के बयान में किसी का नाम नहीं लिया था। कोर्ट में सीबीआई द्वारा चार्जसीट दायर की थी तब भी ओमप्रकाश चौटाला, अजय सिंह और शेर सिंह बड़शामी का नाम दर्ज नहीं था। भूपेंद्र हुड्डा दो बार सीबीआई डायरेक्टर से जाकर मिले और जिसके बाद में एडिशनल/सप्लीमेंट्री चार्जशीट में 120बी में तीनों का नाम शामिल किया गया।

भतीजों और भाई पर सीधा हमला किया, अस्पताल में देखने तक नहीं आए

अभय सिंह चौटाला ने अपने भाई और भतीजों पर भी हमला बोला साथ ही कहा कि पूर्व सीएम और उनके पिता ओपी चौटाला का सड़क दुर्घटना में हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद भी अजय चौटाला, दुष्यंत एवं दिग्विजय तीनों में अस्पताल में मिलने तक नहीं गए और न ही उनका हालचाल पूछा। जींद उपचुनाव में जेजेपी और आम आदमी पार्टी का समझौता था जिस कारण इनेलो सुप्रीमो की मंजूर फरलो को भी कैंसल करा दिया था और आधी रात को अस्पताल से जेल भिजवा दिया था। दुष्यंत ने आम आदमी पार्टी से मिलकर यहां तक भी शर्तें लगवा दी थी कि जब तक जींद उपचुनाव नहीं हो जाता तब तक इनेलो सुप्रीमो को फरलो न दी जाए।

अभय चौटाला ने दावा किया कि 47 डिग्री तापमान होते हुए भी हजारों लोग इनेलो सुप्रीमो का स्वागत करने पहुंचे और एक ही नारा लगाया कि 'हरियाणा आपके नेतृत्व में चुनाव लडऩा चाहता है।' उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमो अपने फैसले खुद निर्धारित करते हैं। उन्होंने निर्णय लिया है कि वह टीकरी, सिंघू, गाजीपुर, शाहजहां पुर बार्डर पर किसान आंदोलन को समर्थन देने किसानों के बीच पहुंचेंगे।

कोई पाबंदी नहीं हुई, तो ऐलनाबाद से चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश चौटाला

इनेलो सुप्रीमो के चुनाव लडऩे के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई पाबंदी न हुई तो इनेलो सुप्रीमो ऐलनाबाद से चुनाव लड़ेंगे, यह सीट तो इनेलो सुप्रीमो की ही थी, मैंने तो उनकी गैर मौजूदगी में इसे संभाला था। उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री का उदाहरण दिया और कहा कि चुनाव आयोग ने उन्हें 13 महीने बाद ही चुनाव लडऩे की इजाजत दे दी थी। इनेलो नेता ने कहा कि कोविड की तीसरी लहर का तो पता नहीं आएगी कि नहीं लेकिन ओमप्रकाश चौटाला के रिहा होने से इनेलो की हरियाणा में सुनामी जरूर आएगी।

सिंबल पर लड़ेंगे पंचायती चुनाव

इनेलो नेता ने कहा कि जिला परिषद, नगर परिषद और नगर पालिका का चुनाव इनेलो अपने पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा झूठ की दुकान है और झूठ की दुकान ज्यादा नहीं चलती, हुड्डा भाजपा से मिला हुआ है। कांग्रेस के 31 विधायकों में 19 विधायक हुड्डा के साथ तो 12 विधायक खिलाफ भी हैं। कांग्रेस पार्टी भाजपा से मिली है इसका उदाहरण है कि न तो सरकार ऐलनाबाद उपचुनाव करवाना चाहती है और न ही कांग्रेस उपचुनाव करवाने के लिए आवाज उठा रही है। अभय सिंह ने सीएम पर भी हमला बोला व कहा कि किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री द्वारा की टिप्पणी गलत है। जिस पर जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि वो मुख्यमंत्री की किसी बात को महत्व नहीं देते क्योंकि मुख्यमंत्री सिर्फ झूठ बोल जाते हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि किसान आंदोलन में अब किसान नहीं बल्कि मुट्ठीभर लोग रह गए हैं, अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री उन्हें उठा क्यों नहीं देते हैं? मुख्यमंत्री एक बार इनके बीच जाने की हिम्मत करें?

Tags

Next Story