अभय चौटाला ने सरकार पर लगाया ऑनलाइन परिक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने का आरोप

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 2014 से पूर्व के सभी कर्मचारियों को पर्ची-खर्ची के कर्मचारी कहकर अपमान करने वाली सरकार ऑनलाइन पेपर लीक घोटाले पर चुप क्यों बैठी है! हरियाणा के प्रतिभाशाली युवाओं की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नौकरियों को बेचने वाली सरकार में युवाओं की सुनवाई कहीं नहीं हो रही है और वो कोर्ट के धक्के खाने को मजबूर हैं।
अभय ने कहा कि हाल ही में HSSC ने जूनियर सिस्टम इंजीनियर (JSE) की ऑनलाइन परीक्षा ली और परिणाम आने पर साफ संकेत मिल रहे हैं कि बड़े स्तर पर घोटाला हुआ है। HSSC के इतिहास में ऑफलाइन परीक्षा में आज तक 100 फीसदी नंबर नहीं आए, पर ऑनलाइन परीक्षा में 100 फीसदी अंक लेने वालों की बाढ़ आ गई। इस बार 66 को 90 में से 90 नंबर और 235 को 90 में से 87 से ज्यादा नंबर मिलना खुलकर गड़बड़ है। इनके बाद फिर सीधे 75 नंबर आना क्या संकेत दे रहे हैं। यही कि यहां दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है। क्या यह महज संयोग हो सकता है कि पहली शिफ्ट में 88 और 89 अंक लेने वाले सभी 31 परिक्षार्थियों ने सवाल नं. 16 गलत किया, दूसरी शिफ्ट में 88 और 89 अंक लेने वालों में अधिकांश ने सवाल नं. 31 गलत किया और तीसरी शाम की शिफ्ट में 89 अंक लेने वालों में अधिकांश ने सवाल नं. 4 गलत किया। सारे इत्तेफाक ठगबंधन सरकार में कैसे हो रहे हैं!
अभय चौटाला ने कहा कि सरकार और उसके भौंपू 'मैरिट' का ढिंढोरा पीट रहे हैं। इससे पहले ऑफलाइन में खुलकर बड़े स्तर पर पेपरलीक हो रहे थे। बहरी सरकार में युवाओं की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है या तो हरियाणा से बाहर के लग रहे हैं या फिर पेपर में सैटिंग वाले लग रहे हैं। हरियाणा के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ इससे बड़ी धोखाधड़ी क्या होगी! सरकार के भीतर बड़े पदों पर बैठे नेताओं की शह पर पेपरलीक किए जा रहे हैं और उन्हें बेचा जा रहा है. अब 'आंसर की' (Answer Key) को पर्ची की तरह चला रही है सरकार। सरकार ऑनलाइन परिक्षाओं के नाम पर चल रही पर्ची-खर्ची को बंद करे, वरना ईमानदारी के ढोल पीटना बंद करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS