अभय सिंह चौटाला विधानसभा में बोले - जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले कौन लोग हैं?

चंडीगढ़। सोमवार को विधान सभा का शीतकालीन सत्र के पहले दिन जहरीली शराब से हुई मौत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बोलते हुए ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इसी साल 23 नवंबर को अवैध जहरीली शराब पीने से सोनीपत जिले में चार लोगों की मौत हुई और चार लोगों की हालत बेहद गंभीर हो गई थी। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बनाने और बेचने वाले कौन लोग हैं? उनके खिलाफ आज तक क्या कार्रवाई की गई? और उनके नाम भी उजागर किए जाएं।
2020 के नवंबर महीने में भी जहरीली शराब पीने से सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद जिलों में 47 लोगों की मौत हो गई थी, उस समय भी यह मुद्दा हमने विधान सभा में उठाया था जिस पर सरकार ने इसकी जांच एसआईटी को सौंप दी थी लेकिन आज तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2016 से नवंबर 2022 तक जहरीली शराब के सेवन से 530 मौतें हो चुकी हैं। सरकार दावे करती है कि उन्होंने नकली शराब बनाने के धंधे पर नकेल कसी है लेकिन उसके उलट नकली शराब का धंधा खत्म होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। नशे की रोकथाम के लिए प्रदेश में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बनाया गया है लेकिन बावजूद इसके यह ब्यूरो प्रदेश में नकली जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों को नहीं पकड़ सका है। उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार शराब माफियाओं के तार शराब डिस्टलरी तक भी जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि सोनीपत में जो चार मौतें हुई हैं वो पानीपत चीनी मील के एक कैमिकल से तैयार शराब से हुई है और सरकार को इसकी खबर तक नहीं है। जहरीली शराब से हुई मौतों के अलावा चिट्टे की ओवरडोज से भी लगभग 84 मौतें हो चुकी हैं जो 18 से 35 साल के युवा थे। नशा तस्करों के मकान तोड़ने पर सवाल पूछते हुए कहा कि जो व्यक्ति नशा तस्कर नहीं है फिर भी उनके मकानों को क्यों तोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा के गांव गंगा के व्यक्ति जिसका नशे की तस्करी से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं था लेकिन सरकार के एक मंत्री के दबाव में उसके मकान को तोड़ा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS