Abhay Chautala बोले, मंत्री एक-घोटाले अनेक

चंडीगढ़। लोकदल नेता और विधायक अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने लाॅकडाउन के दौरान चार पांच बड़े घोटालों को लेकर हमने राज्य सरकार से मांग की थी कि इन मामलों में जांच का काम सीटिंग जज से कराई जाए। लोकदल विधायक ने डिप्टी सीएम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि एक ही मंत्री के विभाग में बार बार घोटाले सामने क्यों आ रहे हैं, इन पर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं।
- पहला घोटाला धान बाद में शराब, चावल और अब रजिस्ट्ररी संबंधी मामला आ गया है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने खुद ही रजिस्ट्ररी पर रोक लगा दी है। एक-एक रजिस्ट्ररी में भारी गोलमाल हुआ है, जिसके कराण रोक लगी है। लाक डाउन के दौरान पहले चरण में रजिस्ट्री बंद थी, लेकिन इसको सशर्त खोला गया ताकि राजस्व मिल सके। लेकिन इसकी आड़ में लोगों को लूटने का काम हुआ।
1199 इस दौरान रजिस्ट्ररी हुई इस दौरान एक एक रजिस्ट्ररी में पैसा लिया गया है, एक इस तरह का गांव भी है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट की ओऱ से रोक लगाई गई थी। चीमा गांव गुरुग्राम में रजिस्ट्ररी पर रोक थी, जहां पर पैसे की लूट हुई है। तहसीलदार ने भी खुद आरोप लगाया है कि हमें ऊपर तक पैसा भेजना होता है।
अभय चौटाला ने कहा कि आठ माह में एक ही मंत्री के विभाग में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। जिससे पूरे प्रदेश की जनता दुखी है, करप्शन को लेकर मुख्यमंत्री चुप क्यों हैं. इस मामले में दोषी मंत्री पर कार्रवाई क्यों नहीं करते। अभय चौटाला ने दावा किया कि लोकदल पर लोगों का भरोसा कायम है, बरौदा विधानसभा का उपचुनाव भी लोकदल ही जीतेगा। लोकदल विधायक ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से फेल हो चुकी है, भाजपा और जजपा से लोग दुखी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS