चप्पल कांड पर बोले अभय चौटाला, Sonali phogat ने जो किया सही किया

चप्पल कांड पर बोले अभय चौटाला, Sonali phogat ने जो किया सही किया
X
सोनाली फौगाट ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में अभय चौटाला को बताया था अंदर से मजबूत आदमी, अब इस प्रकरण पर सोनाली को मिल गया अभय चौटाला का साथ।

करनाल। भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट (Sonali Phogat) और मार्केट कमेटी सक्रेटरी के साथ मारपीट पर कहा कि सोनाली फौगाट का पक्ष लेते हुए कहा कि सोनाली फौगाट ने जो किया सही किया, मंडी का सचिव भी दूध का धुला हुआ नहीं है। वो, किसानों के चने में हेराफेरी कर रहा था। इतना ही नहीं अभय चौटाला ने कहा कि मंडी के सचिव के साथ जो काम सोनाली ने किया वो काम वहां पर मौजूद किसानों को ही कर देना चाहिए।

अभय चौटाला ने कहा कि वह अधिकारी भी दूध का धुला हुआ नहीं था किसानों का जो चना मंडी में आया हुआ था वह 50 किलो बैग की जगह 55 किलो तोला जा रहा था। 5 किलो उसकी जेब में जा रहा था वह किसानों के साथ लूट कर रहा था अगर ऐसा कोई अधिकारी करता है वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान घोटाला हुआ फिर आप घोटाला हुआ जिन्होंने यह घोटाला किया उनको सरकार की शय प्राप्ति थी

Tags

Next Story