अभय चौटाला बोले- किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की बात कहकर मुकर चुकी सरकार

अभय चौटाला बोले- किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की बात कहकर मुकर चुकी सरकार
X
किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मई को ‘काला दिवस’ मनाए जाने का समर्थन करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी चौधरी देवी लाल का लगाया हुआ पौधा है जो किसानों की पार्टी है और पहले दिन से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है।

सोमवार को प्रशासन द्वारा किसानों पर 16 मई को हिसार में दर्ज मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिए जाने पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा सरकार पहले भी किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की बात कहकर मुकर चुकी है, यह सरकार विश्वास करने लायक नहीं है, किसान आंदोलन के दौरान जितने भी किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं उनकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और मांग करते हैं की कि सरकार किसानों पर दर्ज सभी मुकद्दमे तुरंत प्रभाव से वापस ले।

किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मई को 'काला दिवस' मनाए जाने का समर्थन करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी चौधरी देवी लाल का लगाया हुआ पौधा है जो किसानों की पार्टी है और पहले दिन से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। भाजपा-गठबंधन सरकार में अन्नदाता की जितनी अनदेखी व बेकद्री हुई है इससे पहले कभी नहीं देखी। अन्नदाता सरकार के सामने जब भी अपनी कोई जायज मांग या बात रखने की कोशिश करता है तो बजाय उनकी मांगों की सुनवाई के, उसको बदले में लाठियां और आंसू गैस के गोले मिले हैं। फिर भी अन्नदाता सब्र और धैर्य रखते हुए अपनी लड़ाई लड़ रहा है।

इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा-गठबंधन सरकार आज तक चाहे किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी वर्ग की बात हो, किसी भी वर्ग का कोई भी मुद्दा हल नहीं कर पाई है। आज लगता ही नहीं है कि प्रदेश में कोई प्रजातांत्रिक सरकार है, ऐसा लगता है जैसे प्रदेश में जंगलराज है। हरियाणा प्रदेश जो कभी भाईचारे की मिसाल होता था आज भाजपा सरकार ने प्रदेश में सामाजिक ताना-बाना तार-तार कर दिया है, चारों तरफ अराजकता का माहौल बना दिया है। महामारी को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने में जिस तरह से सरकार फेल हुई है उसके बाद अब मुख्यमंत्री का ब्लैक फंगस के लिए इंजेक्शन नहीं मिल रहे जैसा गैर-जिम्मेदाराना बयान देने से साबित हो गया है कि मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं है।

Tags

Next Story