जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे अभय चौटाला के बेटे कर्ण, यहां से भरा नामांकन

हरिभूमि न्यूज : सिरसा
हरियाणा वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व इनेलो के जिला सिरसा प्रभारी एवं अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे। उन्हाेंने शनिवार को सिरसा जिला परिषद के जोन नंबर 6 से उम्मीदवार के रूप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप मेहता, संदीप चोयल, डॉ. ओमप्रकाश, अरविंद इंदौरा, अरनव मेहता, पवन शर्मा व सुधांशु गुप्ता भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि इस जोन के अंतर्गत गांव खारियां, गिंदड़ा, चक्कां, भूना, घोडांवाली, खाजाखेड़ा, कुस्सर, नाईवाला, बालासर, मेहनाखेड़ा, फतेहपुरिया, महम्मदपुरिया, मंगालिया व दारिया आदि आते हैं जहां नामांकन के बाद इनेलो उम्मीदवार कर्ण चौटाला ने अपना प्रचार कार्य आरंभ किया। उन्होंने कहा कि इनेलो ही सही मायने में हरियाणा और हरियाणावासियों के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के आशीर्वाद से वे अपने जोन के तहत आते गांवों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करेंगे। काबिलेजिक्र है कि इनेलो अपने पार्टी चिह्न ऐनक के निशान पर ही जिला परिषद के चुनाव लड़ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS