Sonipat : Corona vaccine की दूसरी डोज लगवाने के डर से करीब पांच लाख लोग लापता, स्वास्थ्य विभाग कर रहा तलाश

Sonipat : Corona vaccine की दूसरी डोज लगवाने के डर से करीब पांच लाख    लोग लापता, स्वास्थ्य विभाग कर रहा तलाश
X
जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 1571998 लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाया हैं। दोपहर तक मिले डाटा के अनुसार जिले में 487248 लोग पहली डोज लगवाने के बाद लापता हैं। दूसरी डोज लगवाने में बहाने बना रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

देश में ओमिक्रोन (Omicron) के मामले सामने आने लगे हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग को दूसरी डोज लगाने में कड़ी मशक्त करनी पड़ रही हैं। लोग कोरोना की दूसरी डोज लगवाने से डर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग गली-गली में जाकर दूसरी डोज लगाने का कार्य कर रहा हैं। दूसरी डोज न लगवाने वाले लोगों की संख्या लाखों में हैं। अब तक जिले में कुल 1571998 लोगोें को कोविड-19 संक्रमण के बचाव को लेकर टीका लगाया जा चुका हैं। जबकि जिले के 16 गांवों को दूसरी डोज लगाने का कार्य 100 प्रतिशत पूरा किया जा चुका हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 1571998 लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाया हैं। दोपहर तक मिले डाटा के अनुसार जिले में 487248 लोग पहली डोज लगवाने के बाद लापता हैं। दूसरी डोज लगवाने में बहाने बना रहे हैं। उक्त आंकड़ों में प्रवासी मजदूर भी हैं। जो पहला टीका लगवाने के बाद अपने घरों व अन्य स्थानों पर विस्थापित हो गए। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग को परेशानी का सामना करने पर मजबूर होना पड़ रहा हैं।

बता दें कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था। अभियान के तहत विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर जिले मेें सोमवार दोपहर तक 1571998 लोगों को डोज दी। दूसरी लहर के दौरान काफी संख्या में लोगों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई। विभाग ने डोज लगाने कार्य में तेजी लाते हुए दूसरी डोज लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया हैं। जिले में करीब पांच लाख लोग दूसरे डोज लगवाने के डर से लापता हैं। स्वास्थ्य विभाग घर-घर व गली-गली में घुमकर दूसरी डोज न लगवाने वालों को तलाश कर रहा हैं। कर्मचारियों को जो भी जिस स्थान पर मिल रहा हैं, उसे वहीं दूसरी डोज लगा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना हैं कि अगर लोग अपनी जिम्मेवारी समझे तो उन्हें कम मेहनत करनी पड़ सकती हैं।

जिले के 83 गांवों में 100 प्रतिशत पहली डोज, तो 16 गांवों में दूसरी 100 प्रतिशत डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोविड-19 संक्रमण के बचाव से बचने के लिए विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य किया जा रहा हैं। लोग लापरवाही के चलते डोज लगवाने के कोताही बरत रहे हैं। ऐसे में टारगेट पूरा करने में परेशानी हो रही हैं। विभाग की तरफ से जिले के 83 गांवों मे 100 प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका हैं। वहीं 16 गांवों में दूसरी डोज लगाने का कार्य पूरा किया जा चुका हैं। लोग मदद करे तो उक्त डारगेट को जल्द से जल्द पूरा किया जा सकता हैं।


100 प्रतिशत दूरी डोज लगवाने वाले गांव की सूची

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 16 ऐसे गांव में है जहां विभाग की तरफ से 100 प्रतिशत दूसरी डोज लगाने का काम पूरा किया हैं। उक्त गांव नांगल कलां खुर्द, रेवली, गढ़ शहजादपुर, रायपुर, देवड़ृू, बड़ौली, दीपालपुर, मोजम नगर, निरथान, छनौली, खुर्मपुर, कैलाना, राणा खेड़ी, वजीरपुरा, ठस्का, छापरा गांव हैं। स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता व लोगों की समझ से टीकारण 100 प्रतिशत पूरा हो सका।


ओमिक्रोन के मामले सामने आने लगे हैं। लोगों से अपील हैं कि वह स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपनी दूसरी डोज लगवाएं। ताकि लोगों की संक्रमण से बचाया जा सके। विभाग के कर्मचारी व सामाजिक संगठनों की मद्द से टारगेट पूरा करने का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा हैं। ऐसे में लोग भी अपनी जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता हैं। डा. नीरज यादव, जिला टीकाकरण अधिकारी सोनीपत।

Tags

Next Story