सात माह से फरार, आरपीएफ चौकी नरवाना का पूर्व प्रभारी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

सात माह से फरार, आरपीएफ चौकी नरवाना का पूर्व प्रभारी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
X
गांव ढाकल निवासी रवि ने गत 14 जून को रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नरवाना आरपीएफ के जवान उसे नौ जून को चोरी के सिलसिले में घर से उठा कर ले गए थे। चौकी में मौजूद कर्मी उसे अस्पताल में ले जाने की बजाय नहर में फेंक कर फरार हो गए।

हरिभूमि न्यूज. जींद। रेलवे थाना पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपित का इलाज करवाने की बजाय नहर में फेंक कर जान लेने की कोशिश करने के मामले में पिछले सात माह से फरार चल रहे नरवाना आरपीएफ चौकी के पूर्व प्रभारी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

गांव ढाकल निवासी रवि ने गत 14 जून को रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नरवाना आरपीएफ के जवान उसे नौ जून को चोरी के सिलसिले में घर से उठा कर ले गए थे। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया था। दस जून को चौकी में उससे हुक्का भरवाया जा रहा था। उसी दौरान उस पर पेट्रोल की कैन गिर गई, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। चौकी में मौजूद कर्मियों ने उसे गाड़ी में बैठा लिया ओर उसे अस्पताल में ले जाने की बजाय नहर में फेंक कर फरार हो गए।

इत्तफाकिया कुछ दूरी पर लोगों ने उसे नहर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। रेलवे थाना पुलिस ने रवि की शिकायत पर नरवाना आरपीएफ के चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार, एसआई सुल्तान, बृजपाल, हवलदार देवेंद्र, विजेंद्र के खिलाफ जान लेने की कौशिश करने, बंधक बनाने, एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरपीएफ ने पांचों कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था। इस मामले मे रेलवे पुलिस ने एएसआई सुल्तान और बृजपाल को गिरफ्तार कर लिया था जबकि चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार फरार हो गया था। वह पिछले सात माह से फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर रेलवे थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे सस्पेंड आरपीएफ के पूर्व चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

रेलवे थाना प्रभारी स्नेहीराज ने बताया कि आरोपित आरपीएफ सब इंस्पेक्टर पिछले सात माह से फरार चल रहा था, जिसे सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Tags

Next Story