शैक्षणिक सत्र 2022-23 : स्नातक कक्षाओं में Admissions के लिए एक अगस्त से पोर्टल खुलेगा

हरियाणा में शिक्षा सत्र 2022-23 में स्नातक कक्षाओं में दाखिलों (Admission to graduate classes) को लेकर एक अगस्त से पोर्टल खुलेगा। इस बारे में उच्चतर शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशक ने निर्देश जारी कर दिए हैं। जिनके मुताबिक 1 से 8 अगस्त तक छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। 2 अगस्त से शैक्षणिक दस्तावेजाें का ऑनलाइन सत्यापन होना है। यह प्रक्रिया 9 तक जारी रहेगी। 12 को पहली मेरिट लिस्ट का डिस्पले हो जाएगा।
जिन छात्रों का पहली मेरिट लिस्ट में नाम होगा, उन्हें 13-16 तक फीस जमा करवानी होगी। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी हाेगी। यह 23 तक वैध रहेगी। इस सूची में शामिल विद्यार्थी की फीस 20 अगस्त से जमा होनी शुरू होगी और यह 23 तक जमा करवाई जा सकती है। सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों मेंं अगर कोई परिवर्तन नहीं होता है तो 22 अगस्त नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाएगा। अगर दाखिला सीट खाली रहती हैं तो 26 अगस्त काे ओपन काउंसलिंग भी करवाई जा सकती है।
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए छात्राओं और हरियाणा के एससी कैटेगरी वर्ग के छात्रों को 50 रुपये और सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। एक अगस्त को पोर्टल खुलने से पहले 27 और 28 जुलाई को कॉलेज प्रबंधनों को अपनी प्राेफाइल, दाखिलों के लिए नोडल अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है, बैंक की जानकारी, सीट और फीस वगैरह की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। इस जानकारी को 29 से 31 जुलाई तक निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS