Death On Spot : कार ने बाइक को मारी टक्कर, ग्रेजुएशन कर रहे छात्र की मौके पर मौत, साथी घायल

सोनीपत। सड़क हादसे में ग्रेजुएशन कर रहे छात्र की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों के गुहार लगाने के बावजूद कार चालक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने से इंकार कर दिया। वहां पर भीड़ एकत्र होने से घबराकर कार को मौके पर छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिया है।
तिहाड़ मलिक गांव के रहने वाले अरविंद कुमार ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि वह एक निजी कंपनी में अधिकारी हैं। उनका चचेरा भाई हरीश बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। अपनी पढ़ाई करने के साथ ही वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। वह अपने साथी अंकित के साथ बाइक से गांव पिनाना को जा रहे थे। रात में करीब 10 बजे जब वह पिनाना-तिहाड़ मार्ग पर पहुंचे तो सामने से एक वैगनआर कार आ रही थी। तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित हुई कार ने हरीश की बाइक को सीधे टक्कर मार दी।
इस हादसे में उछलकर अंकित कार के बोनट और शीशे से टकराया और फिर उछलकर सड़क पर गिर गया। वहीं अंकित भी उछलकर सड़क पर गिर गया। दोनों के गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उन्होंने कार चला रहे युवक से अस्पताल छोड़ देने की अपील की, लेकिन उसने इंकार कर दिया। हादसे के चलते वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान कार को मौके पर ही छोड़कर उसका चालक भाग गया। उसकी पहचान झज्जर जिले के गांव दादरी तोए के रवि के रुप में हुई। अरविंद ने बताया कि वह निजी वाहन की व्यवस्था करके घायलों को खानपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में पहुंचे। वहां पर हरीश को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल अंकित को पीजीआई भेज दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं हरीश का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS