लापरवाही से हादसा : नाले का कार्य अधर में छोड़ा, 2 मासूम हुए हादसे का शिकार

- ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया 16 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम
- नाले का कार्य पूरा नहीं किया तो जाम करेंगे हाईवे
sirsa : गांव ओढा में राष्ट्रीय राजमार्ग के निकासी नाले की सफाई का कार्य अधर में छोड़ने से बड़ा हादसा हो सकता था। एजेंसी द्वारा नाले का लेंटर उखाड़कर कार्य अधर में छोड़े जाने के चलते 2 मासूम बच्चे नाले में गिर गए। गनीमत रही कि एक दुकानदार ने समय रहते बच्चों को निकाल लिया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। ग्रामीणों ने विभाग व एजेंसी के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया।
सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल सिंह, कौर सिंह कुंडर, मनफूल सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके गांव में नेशनल हाईवे पर गंदा पानी लंबे समय से खड़ा है जिसकी निकासी नहीं हो रही। इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा न केवल हाईवे टूट रहा है बल्कि वहां पर मक्खी-मच्छर भी उत्पन्न हो रहे हैं जिससे बीमारियां फैल रही हैं। बस अड्डे से लेकर कालांवाली कैंचियों तक हाईवे पर दूषित पानी खड़ा हुए लंबा समय हो गया। इस समस्या को लेकर उन्होंने संबंधित विभाग को अनेक बार अवगत करवाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
उन्होंने बताया कि ये मामला ग्रामीणों ने जब न्यायालय में उठाया तो संबंधित एजेंसी ने औपचारिकता निभाते हुए एक बार तो निकासी नाले की सफाई का कार्य शुरू करवा दिया, लेकिन फिर से अधर में छोड़ दिया। संबंधित एजेंसी की ओर से हाईवे के साथ-साथ बनाए गए निकासी नाले की सफाई करने के उद्देश्य से उसके ऊपर के लेंटर उखाड़कर छोड़ दिए, जिसके चलते रात के समय इसमें किसी के गिरने का खतरा बना रहता है। अगर इस समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो आगामी 16 अक्टूबर को ओढा में धरना प्रदर्शन करते हुए रोड जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए पंचायत ने अनेक बार संबंधित विभाग को अवगत करवा दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही। इस नाले व हाईवे पर खड़े गंदे पानी की वजह से कभी भी नुकसान हो सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS