स्टेयरिंग फेल होने से हादसा : पेड़ से जा टकराई स्कूल वैन, चालक की सूझबूझ से बची 38 बच्चों की जान

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )
फतेहाबाद जिले के गांव जांडली कला में गुरुवार को डीएएम पब्लिक स्कूल के बच्चों से भरी हुई वैन का स्टेयरिंग फेल हो गया और वैन चौबारा-जांडली खुर्द सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में वैन चालक के पांव में गंभीर चोट आई है, जबकि वैन में सवार 38 बच्चे बाल-बाल बच गए, मगर दो बच्चों को मामूली चोट लगी है। वैन चालक ने स्टेयरिंग फेल होने के बाद बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए बस पलटने नहीं दी और पेड़ से टकरा दी, इसलिए बच्चों को बड़े हादसे से बचा लिया। चालक को सीएचसी केंद्र भूना में दाखिल किया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार वीरवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद 35 वर्षीय वैन चालक सत्यवान चौबारा गांव जांडली खुर्द, मोचीवाली, चौबारा व गोरखपुर रूट के 38 बच्चों को लेकर चला था। चालक जांडलीखुर्द के बच्चों को वैन से नीचे उतारकर करीब एक किलोमीटर ही चला था कि चौबारा-जांडलीखुर्द के बीच वैन का स्टेयरिंग फेल हो गया। चालक ने तुरंत बच्चों को दिशानिर्देश देकर एक दूसरे को मजबूती से पकड़कर रखने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। बच्चों ने सीट की एंगल को मजबूती से पकड़ लिया। इसी दौरान बच्चों की जान बचाने के लिए चालक ने जोखिम उठाकर अपनी दिशा से वैन को रोकने के लिए पेड़ से टकरा दिया, जिसमें वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक के पांव में गंभीर चोट लगी है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल के डायरेक्टर अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दूसरी वैन के माध्यम से बच्चों को घर पहुंचाया। घटना में चौबारा गांव की एक छात्रा को भी मामूली चोटे आई है। इस संबंध में स्कूल के डायरेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि स्कूल वैन का स्टेयरिंग फेल होने से हादसा हुआ है। चालक ने बहादुरी के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। हादसे में एक भी बच्चे को चोट नहीं आई है जबकि चालक के पांव में गंभीर चोट है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि स्कूल वैन हादसे से संबंधित पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। मगर फिर भी अपने स्तर पर वैन एक्सीडेंट मामले की जांच करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS