हादसे को दावत : शार्टकट के चक्कर में बसों को डिवाइडर से कूदा रहे रोडवेज चालक

हादसे को दावत : शार्टकट के चक्कर में बसों को डिवाइडर से कूदा रहे रोडवेज चालक
X
ऐसे में रोडवेज चालकों की जल्दबाजी और लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

बहादुरगढ़। शार्टकट के चक्कर में चालक बसों को डिवाइडर से कूदा रहे हैं। इस वजह से मार्ग पर अव्यवस्था तो उत्पन्न होती ही है, चालकों की जल्दबाजी भरी लापरवाही बाईपास पर हादसे का कारण बन सकती है।

दरअसल, अगस्त माह में सेक्टर-9 बाईपास स्थित नया बस अड्डा चालू हुआ था। अड्डे की हाइवे से कनेक्टिविटी नहीं थी। इसलिए बसों को सर्विस लाइन से निकालकर हाईवे पर प्रवेश देने की व्यवस्था बनाई गई। अब तक यह स्थिति जारी है। लेकिन कुछ बस चालक सर्विस लाइन का रास्ता तय करने से बचते हैं।

शार्टकट के चक्कर में डिवाइडर से बसों को कूदा देते हैं। यह नजारा देखने को मिला। अड्डे के नजदीक ही एक चालक ने रोडवेज बस डिवाइडर से कूदाकर सड़क की दूसरी तरफ प्रवेश किया। हाईवे होेने के चलते दिनभर तेज गति में यहां से वाहन गुजरते हैं। ऐसे में बस चालकों की यह लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। आगामी दिनों में धुंध पड़नी शुरू हो जाएगी। धुंध में इस तरह की लापरवाही से हादसे की आशंका बढ़ जाएगी।

Tags

Next Story