Accident in Bahadurgarh : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, एक घायल

Accident in Bahadurgarh : डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, एक घायल
X
घायल की शिकायत पर इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

बहादुरगढ़ : सेक्टर-9 बाईपास पर बस स्टैंड के पास दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की शिकायत पर इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

मृतकों की पहचान रोशन और विक्रम के रूप में हुई है। जबकि घायल रोहित हुआ है। रोशन मूल रूप से उत्तराखंड तो विक्रम एमपी का निवासी था। यहां किराये पर रहते थे। जबकि रोहित हरिदास कॉलोनी में रहता है। ये तीनों दोस्त शनिवार की शाम को बाइक पर सवार होकर बहादुरगढ़ की बैंक कॉलोनी में अपने दोस्त विनोद से मिलने आए थे। शनिवार देर रात करीब दो बजे वापस बाइक पर सवार होकर घर के लिए चले। बाइक रोशन चला रहा था। जब सेक्टर-9 बाईपास पर अड्डे के सामने पहुंचे तो डंपर की चपेट में आ गए। डंपर इन्हें घसीटता ले गया। दर्दनाक हादसे में करीब 30 वर्षीय रोशन और विक्रम की मौके पर ही मोहित हो गई। जबकि रोहित घायल हो गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

किसी राहगीर की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए। रविवार को सेक्टर-9 चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। अस्पताल में मौजूद रोशन और विक्रम के परिजनों की आंखें नम थी। उधर, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपित का पता लगाया जा रहा है।

Tags

Next Story