चरखी दादरी में भयानक हादसा : दो ट्रकों की सीधी टक्कर में चालक व हेल्पर की मौत, दाे घायल

चरखी दादरी में भयानक हादसा : दो ट्रकों की सीधी टक्कर में चालक व हेल्पर की मौत, दाे घायल
X
एक ट्रक लोड था तथा दूसरा खाली था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया। टक्कर लगने के बाद एक ट्रक पलट गया।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

चरखी दादरी में कलियाणा रोड पर सोमवार दोपहर को दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना में चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का दादरी सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे दादरी के कलियाणा रोड पर दो ट्रकों की सीधी टक्कर हो गई। एक ट्रक लोड था तथा दूसरा खाली था। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

टक्कर लगने के बाद एक ट्रक पलट गया। ट्रकों के केबिन में चालक व हेल्पर फंस गए, जिनको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में इमलोटा निवासी जगबीर व कोसली निवासी नफे सिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लिया तथा दादरी सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया।

Tags

Next Story