हांसी में दर्दनाक हादसा : आवारा पशु सामने आने से पलटी कार, दो युवकों की मौत, गाड़ी काटकर निकाले बाहर

हांसी में दर्दनाक हादसा : आवारा पशु सामने आने से पलटी कार, दो युवकों की मौत, गाड़ी काटकर निकाले बाहर
X
चैनत निवासी प्रदीप कुमार गांव से अपने एक परिचित के साथ कार में सवार होकर हांसी की ओर आ रहे थे कि जैसे ही उनकी कार दयाल सिंह कॉलोनी के समीप पहुंची तो अचानक कार के सामने एक आवारा पशु आ गया।

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

बरवाला रोड स्थित दयाल सिंह कॉलोनी के समीप मंगलवार शाम को कार के सामने आए आवारा पशु को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित कार के पलट जाने से कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चैनत निवासी प्रदीप कुमार गांव से अपने एक परिचित के साथ कार में सवार होकर हांसी की ओर आ रहे थे कि जैसे ही उनकी कार दयाल सिंह कॉलोनी के समीप पहुंची तो अचानक कार के सामने एक आवारा पशु आ गया।

कार के सामने आए पशु को बचाने का प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गड्ढों में जाकर पलट गई जिससे कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने कार को काट कर दोनों घायलों को तुरंत उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है जहां बुधवार को दोनों युवकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Tags

Next Story