हरियाणा : पानीपत में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग, तीन पैथोलॉजिस्ट जिंदा जले

पानीपत। शुक्रवार दोपहर को पानीपत के गांव इसराना की अनाज मंडी के पास रोहतक हाईवे पर बनाए गए अवैध कट से मुड रहे ट्रक के पिछल्ले हिस्से से कार टकरा गई। हादसे में कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और तीनों आग में जिंदा जल गए। मृतकों की शिनाख्त 30 वर्षीय विक्रांत निवासी गांव बराना हाल किरायेदार हुडा सेक्टर 18 पानीपत, 23 वर्षीय शुगम त्यागी निवासी गांव बराना व 26 वर्षीय पंकज निवासी गांव जलालपुर प्रथम, पानीपत के रूप में हुई।
आग को काबू करने के बाद पुलिस ने कार के अंदर से विक्रांत, शुगम, पंकज के कंगाल बरामद किए और इनका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिए। तीनों मृतक पैथोलॉजिस्ट थे और मृतकों का कई जिलों में लैब से अनुबंध था। वहीं विक्रांत की कार सीएनजी आधारित थी, ऐसा माना जा रहा है कि ट्रक से टकराने पर कार में लगी सीएनजी लीक हुई और कार में आग लग गई। ऐसा भी माना जा रहा है कि टक्कर लगते ही कार ऑटोलॉक हो गई, विक्रांत, शुगम व पंकज के कडे प्रयासों के बाद भी कार के दरबाजे नहीं खुले और तीनों आग में जिंदा जल कर काल का ग्रास बन गए।
इधर, हादसे के कारण रोहतक हाईवे पर गोहाना जाने वाली लेन पर यातायात जाम हो गया। जबकि फायर टेंडर के पहुंचने तक आग कार को राख कर खुद ही बुझ गई थी। इधर, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद कार के अंदर से तीन कंकाल बरामद किए। हादसे के काफी देर बाद तीनों मृतकों की शिनाख्त हो पाई। इधर, हादसे का मुख्य कारण हाईवे में मंडी के आगे अवैध तरीके से वाहनों को मोडने के लिए बनाया गया कट है। यदि यह कट न होता तो विक्रांत, शुगम व पंकज काल का ग्रास न बनते। हादसे के बाद से ट्रक तो घटनास्थल पर ही खडा है, जबकि इसका चालक फरार है। विक्रांत अपने पीछे पत्नी व दो माह का बेटा, पंकज पत्नी व दो बच्चे छोड गया है। वहीं शुगम अविवाहित था। इधर, इसराना थाना पुलिस ने जली हुई कार व ट्रक को इंपाउंड कर इस दर्दनाक हादसे की जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS