हिसार में दर्दनाक घटना : पटाखे के ऊपर रखा गिलास, 8 वर्षीय बच्चे की गर्दन में जा घुसा कांच का टुकड़ा, मौत

हिसार में दर्दनाक घटना : पटाखे के ऊपर रखा गिलास, 8 वर्षीय बच्चे की गर्दन में जा घुसा कांच का टुकड़ा, मौत
X
करीब 8 वर्षीय दक्ष गांव के अन्य बच्चों के साथ बृहस्पतिवार की शाम पटाखे फोड़ रहा था। इस दौरान बच्चों ने पटाखे जलाने के बाद उसके ऊपर कांच का गिलास रखा दिया।

हिसार। अग्रोहा एरिया के गांव कालीरावण में पटाखे बजाते समय हादसे में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम बच्चे की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है कि करीब 8 वर्षीय दक्ष गांव के अन्य बच्चों के साथ बृहस्पतिवार की शाम पटाखे फोड़ रहा था।

इस दौरान बच्चों ने पटाखे जलाने के बाद उसके ऊपर कांच का गिलास रखा दिया। जैसे ही पटाखा फूटा तो कांच के गिलास टूट गया। इस दौरान कांच का टुकड़ा दक्ष के गर्दन पर आकर लगा। कांच के लगते ही उसकी गर्दन से तेजी से खून बहाने लगा। आसपास के लोगों ने बच्चे को उठाया और अस्पताल में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।

Tags

Next Story