झज्जर में हादसा : टायर फटने से अंसतुलित होकर पलटी श्रद्धालुओं की गाड़ी, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 6 घायल

झज्जर में हादसा : टायर फटने से अंसतुलित होकर पलटी श्रद्धालुओं की गाड़ी, 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 6 घायल
X
दुर्घटना तब हुई जब गाड़ी में सवार दो-तीन परिवारों के श्रद्धालु भिवानी जिले के गांव सैनीवास धाम से झाड़ा लगवाकर अपने गांव बामडौला लौट रहे थे।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

झज्जर-गुरुग्राम मार्ग पर दुलीना चौकी के नजदीक टायर फटने के चलते अंसुलित हुई गाड़ी के पलटने के चलते जहां उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं एक महिला व एक पुरुष को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। इनके अलावा चार महिलाएं नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। दुर्घटना तब हुई जब गाड़ी में सवार दो-तीन परिवारों के श्रद्धालु भिवानी जिले के गांव सैनीवास धाम से झाड़ा लगवाकर अपने गांव बामडौला लौट रहे थे। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर एंबुलेंस व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में उपचाराधीन युवती प्रिया व बुजुर्ग महिला चंचल ने बताया कि वे सभी बामडौला गांव के रहने वाले हैं। वे सोमवार को अपने गांव से भिवानी जिले के सैनीवास धाम में झाड़ा लगवाने के लिए गए थे। झाड़ा लगवाने के बाद मंगलवार को करीब साढे़ ग्यारह बजे वे सैनीवास धाम से वापिस अपने गांव के लिए चले थे। जब उनकी गाड़ी दुलीना मोड़ के पास पहुंची तो अचानक उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया। जिसके कारण उनकी गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार करीब 65 वर्षीय ओमपती तथा करीब 55 वर्षीय उषा की मौके पर मौत हो गई। जबकि सीमा व गाड़ी चालक मंजीत को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य घायलों में करीब पचास वर्षीय ओमपती, बुजुर्ग महिला चंचल व युवती प्रिया शामिल हैं।

घर से मात्र दस मिनट की दूरी पर हादसा

दुलीना से बामडौला गांव महज आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जहां से मात्र दस मिनट में पहुंचा जा सकता है। हादसे की सूचना मिलने पर जहां अल्पसमय में ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए वहीं नागरिक अस्पताल में परिजनों का तांता लग गया। परिजन अस्पताल परिसर में एक-दूसरे को ढांढस बंधाते नजर आए।

कल हो पाएगा शवों का पोस्टमार्टम

मामले के जांच अधिकारी सुनील ने बताया कि दुलीना चौकी के नजदीक हुए सड़क हादसे में दो बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई है। मृतक महिलाओं की पहचान बामडौला निवासी ओमपती व उषा के तौर पर हुई है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल सीमा व मंजीत को रोहतक के पीजीआई रैफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। देर शाम होेने के चलते शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। मृतक महिलाओं के शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है। बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Tags

Next Story