जींद में हादसा : रोडवेज बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, दर्जनभर विद्यार्थी घायल, तीन पीजीआई रेफर

जींद में हादसा : रोडवेज बस ने स्कूल बस को मारी टक्कर, दर्जनभर विद्यार्थी घायल, तीन पीजीआई रेफर
X
संस्कार इंटरनेशल स्कूल ब्राह्मणवास की बस छात्रों को स्कूल से लेकर उनके गंतव्य की तरफ जा रही थी। बस जब रोहतक जींद नेशनल हाइवे पर चढ रही थी तो उसी दौरान रोडवेज बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी।

हरिभूमि न्यूज : जींद

हरियाणा के जींद जिले के गांव ब्राह्मणवास में शुक्रवार को शनि मंदिर के निकट रोडवेज बस तथा स्कूल बस के बीच भिडंत में दर्जनभर छात्र घायल हो गए। घायलों को सीएचसी जुलाना में भर्ती करवाया गया है। तीन छात्रों की हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संस्कार इंटरनेशल स्कूल ब्राह्मणवास की बस शुक्रवार दोपहर को छात्रों को स्कूल से लेकर उनके गंतव्य की तरफ जा रही थी। बस जब रोहतक जींद नेशनल हाइवे पर चढ रही थी तो उसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने स्कूल बस को टक्कर मार दी। जिसमे बस में सवार दर्जनभर के लगभग छात्रों को चोटे आई। घटना के दौरान बस में लगभग 50 छात्र सवार थे।

घायल छात्रों को सीएचसी जुलाना में भर्ती करवाया गया है। बताया जाता है कि स्कूल बस के हाइवे पर चढने के दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस को स्कूल बस चालक भी नहीं देख पाया और रोडवेज बस चालक भी रफ्तार पर कंट्रोल नहीं कर पाया। जिसके कारण हादसा हुआ। रोडवेज बस जींद डिपो की है और दिल्ली से नरवाना जा रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story