कैथल में हादसा : कैंटर से टकराई प्राइवेट बस, दोनों चालक घायल, बाल-बाल बचे यात्री

कैथल में हादसा : कैंटर से टकराई प्राइवेट बस, दोनों चालक घायल, बाल-बाल बचे यात्री
X
गांव बरसाना के नजदीक स्थित ईंट भट्टे के पास हुई इस दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों को तो ज्यादा चोटें नहीं आई लेकिन बस के चालक और कैंटर चालक को चोटें आई है।

हरिभूमि न्यूज. पूंडरी ( कैथल )

पूंडरी से हाबड़ी रोड़ पर शनिवार दोपहर करनाल से सिरसल होकर पूंडरी आ रही एक प्राइवेट बस कैंटर से टकरा गई। गांव बरसाना के नजदीक स्थित ईंट भट्टे के पास हुई इस दुर्घटना में बस में बैठी सवारियों को तो ज्यादा चोटें नहीं आई लेकिन बस के चालक और कैंटर चालक को चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एच.आर.-64 ए-1565 जोकि करनाल से सिरसल होती हुई पूंडरी आ रही थी और कैंटर चालक सिरसल की ओर जा रहा था।

दुर्घटना के कारण अभी तक स्पष्टद्द नहीं हो पाया है। दुर्घटना के बाद बस के चालक सिरसल निवासी सावन (30 वर्ष) को ज्यादा चोटें आने के चलते कैथल अस्पताल व कैंटर चालक गांव कैमला (करनाल) के नरेश (28) को पूंडरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालांकि बस में बैठी कुछ सवारियों को मामूली खरोंचे आई लेकिन वे लोग दूसरे साधनों में बैठकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची राहगीरों की मदद से दोनों ड्राइवरों को अस्पताल भेजा जा चुका था। बस के संचालक दीपक शर्मा ने बताया कि बस चालक को चोटें तो आई है, लेकिन उसकी हालत ठीक है। मामले की जांच कर रहे एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी भी ओर से शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story