कैथल में दर्दनाक हादसा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, डेढ़ साल के बेटे सहित महिला ने पति के सामने ताेड़ा दम

हरिभूमि न्यूज : कैथल
कैथल में पुराने रेलवे स्टेशन के सामने नई अनाज मंडी की सड़क पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की पत्नी और बेटे की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जबकि गुस्साए लोगों ने ट्रक पर पथराव कर दिया। सूचना पर डीएसपी रविंद्र सांगवान ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
रजनी कालोनी कैथल निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह शाम के समय अपनी पत्नी पूजा ( 25 वर्ष ) और बेटे मुकुल (1.5 वर्ष) के साथ सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था। रास्ते में अनाज मंडी से निकलते समय गलत साइड से आ रहे ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी पत्नी और बेटे ने आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया, जबकि वह बाल-बाल बच गया।
हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया। जबकि आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने शव लेने गए वाहन को रोक लिया। उसमें शव रखने नहीं दिया। लोगों ने जमकर रोष प्रकट किया। साथ ही रेलवे स्टेशन के सामने से रास्ते को बंद करने की मांग की। किसी तरह से डीएसपी ने समझा-बुझाकर लोगों की भीड़ से शव वाहन को निकाला, लेकिन भीड़ इसके बाद ट्रक पर टूट पड़ी और पुलिस की मौजूदगी में ही वाहन पर पथराव किया। पत्थरबाजी में एक पुलिसकर्मी के पैर में भी चोट आई है। दूसरी ओर पुलिस शवों को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंची, जहां भाजपा नेता सुरेश गर्ग नौच, रामनिवास मित्तल, बीरभान जैन, पार्षद अनिल खुरानिया सहित कई गणमान्य लोगों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
नशे में ट्रक चलाने का आरोप
हादसे में पत्नी और बेटे की मौत के बाद गुस्साए अमित ने ट्रक चालक पर नशे में वाहन चलाने का आरोप लगाया। उसने बताया कि बेकाबू ट्रक से बचाव के लिए उसने बाइक को कीचड़ में उतार दिया। इसके बावजूद ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। उसने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने की मांग की।
पांच माह की बेटी के सिर से उठा मां का साया
हादसे में पत्नी और बेटे को खोने के बाद अमित के पास अब पांच माह की बेटी है, जिसे पता भी नहीं कि उसके सिर से मां की ममता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। बच्ची को घर पर परिजनों के पास छोड़कर पत्नी और बेटी के साथ अमित बाजार गया था। तभी बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रकों की आवाजाही बंद करने की मांग
मौके पर एकत्रित लोगों सहित महिलाओं ने कहा कि रेलवे स्टेशन के सामने से ट्रकों की आवाजाही बंद की जाए। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा। यहां से ट्रक चालक लापरवाही से ट्रक चलाकर ले जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS