सड़क हादसा : ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, एक्सिडेंट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग

सड़क हादसा : ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, एक्सिडेंट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
X
ग्रामीणों ने बताया कि वो न्याय मिलने जाम को नहीं खोलेंगे। 25 अगस्त को हादसा हुआ था। अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है। सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ये कदम उठाना पड़ा है। वो सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल में भेजा जाए।

हरिभूमि न्यूज : कैथल

गांव मांडी में ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम के दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावदी दी कि जब तक एक्सिडेंट करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वो जाम नहीं खोलेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटनों को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही थी। अब तक पुलिस गाड़ी का नंबर साफ ना दिखाई देने की बात कह रही है।

महिला अंजना ने बताया कि दंपत्ति अपनी बेटी के घर बेटा होने की खुशी में कपड़े की खरीददारी करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गई थी और दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसएचओ ने पहले तो गाड़ी को पकड़ने की बात को कहा था। अब उस बात से मुकर रहे हैं। गाड़ी को भी ट्रेस नहीं किया है। पुलिस मामले को बदल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि वो न्याय मिलने जाम को नहीं खोलेंगे। 25 अगस्त को हादसा हुआ था। अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं है। सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए ये कदम उठाना पड़ा है। वो सरकार से मांग करते हैं कि आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल में भेजा जाए। गरीब व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों की आर्थिक मदद की जाए। ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके।

मामले की जांच कर रही है पुलिस

सीवन थाना एसएचओ रामकुमार ने बताया कि पुलिस ने मांडी सदरा निवासी सुरजीत की शिकायत पर गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा आईपीसी 279, 304अ के तहत एफआईआर की है। गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story