करनाल में भीषण हादसा : मिनी बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में 2 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

करनाल में भीषण हादसा : मिनी बस और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर में 2 लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर
X
टैम्पू ट्रैवलर में सवार होकर कंपनी में जा रहे थे आठ कर्मचारी, इंद्री-गढ़ी बीरबल रोड़ पर रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्राली से हो गई आमने-सामने की टक्कर।

हरिभूमि न्यूज : इंद्री ( करनाल )

इंद्री के गांव राजेपुर के समीप इंद्री-गढ़ी बीरबल रोड़ पर सोमवार सुबह मिनी बस व रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राले में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस के परख्च्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हस्पताल पहुंचाया। फैक्ट्री में काम करने वाले परमजीत ने बताया कि चंद्राव में शराब की फैक्ट्री है। वहां मजदूर शिफ्टों में काम करते हैं। गाड़ी जिन मजदूरों को लेकर जाती है, उन्हें फैक्ट्री में छोड़कर शिफ्ट खत्म होने वाले मजदूरों को लेकर वापस आती है। रोज की तरह मिनी बस सुबह मजदूरों को लेकर जा रही थी कि गांव राजेपुर के पास हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार चंद्राव के पास बनी आरएसएल डिस्टलरी के आठ कर्मचारी मिनी बस में सवार होकर डिस्टलरी में जा रहे थे। जैसे ही वे राजेपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर -ट्राले से उनकी भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गांव ओंगद जिला करनाल निवासी अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुजफ्फरनगर निवासी प्रशांत ने अस्पताल में दम तौड़ दिया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका करनाल में इलाज चल रहा है। जांच अधिकारी गुरबचन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि राजेपुर के पास टैम्पू ट्रैवलर व ट्रैक्टर ट्राले की टक्कर हो गई है। मौके पर पहुंचे तो एक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि बाकी लोग घायल थे। एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तौड दिया। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंपकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।

Tags

Next Story