कुरुक्षेत्र में हादसा : तेज रफ्तार स्कूल बस से गिरी 6 वर्षीय बच्ची, ऊपर से गुजर गया पिछला टायर, देखें वीडियो

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र में सेक्टर 13 स्थित एक निजी स्कूल की बस से ज्योति नगर में तेज गति में 6 वर्षीय बच्ची खिड़की से नीचे गिर गई। बस के पिछला पहिया ऊपर से गुजरने से बच्ची के पाव में फ्रैक्चर हो गया और पसली टूट गई। बच्ची को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बच्ची के पिता गगनदीप की शिकायत पर बस के चालक सुनील सैनी व हैल्पर रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गगनदीप सिंह ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। तीनाें बेटिया शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं।
13 जुलाई को पहली कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बेटी सीरत जब स्टॉपेज शेखो वाले मोहल्ले में आई तो उसकी बेटी सीरत को काफी चोट लगी हुई थी। उन्हें पता चला कि उसकी बेटी सीरत बस के ड्राइवर सुनील सैनी व हेल्पर रानी की लापरवाही से चलती बस की खिड़की खुली होने के कारण गिर गई और हादसे में उसकी बेटी सीरत की दाहिनी बाजू, दाहिनी टांग, कुल्ले की पसली पर स्कूल बस का पिछला टायर निकलने से गंभीर चोटें आई है। थाना कृष्णा गेट के प्रभारी दिनेश ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर बस के चालक व हेल्पर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बच्ची के बस से गिरने की घटना ज्योति नगर में एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बच्ची के पिता गगनदीप ने अपने स्तर पर सीसीटीवी फुजेट को जुटाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि गली के मोड़ पर बस के चालक ने तेज गति से बस को मोड़ा। बस को मोड़ते ही बच्ची बस से नीचे गिर जाती है। बच्ची के गिरते ही हैैल्पर भी बस से गिर जाती है। इतने में बस का पिछला पहिया बच्ची के उपर से निकल जाता है। स्कूल बस बच्ची के गिरने से हुए हादसे के बाद बच्ची के परिजनों ने बस चालक और स्कूल की लापरवाही पर रोष जताया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS