कुरुक्षेत्र : कोचिंग से लौट रहे छात्र को रोडवेज बस ने कुचला, मौत

कुरुक्षेत्र : कोचिंग से लौट रहे छात्र को रोडवेज बस ने कुचला, मौत
X
शाहबाद थाना पुलिस ने इस संदर्भ में मृतक के पिता की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुरुक्षेत्र। शाहबाद में लाडवा पुल के नीचे एक छात्र की रोडवेज बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान मिहिर हंस निवासी हुडा शाहाबाद के तौर पर हुई है। शाहबाद थाना पुलिस ने इस संदर्भ में मृतक के पिता पंकज कुमार की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में पंकज कुमार ने बताया कि मेरे दो लडके है मेरा छोटा लडका मिहिर हंश कुरुक्षेत्र आकाश शिक्षा केन्द्र में नॉन मेडिकल की कोचिंग ले रहा था जिसको हर रोज मैं बस अड्डा पर छोड़ने वा लेने के लिए जाता था। शुक्रवार को वह अपने बेटे मिहिर हंश को लेने के लिए लाडवा पुल के नीचे गया और जब करीब 02.30 बजे मेरा लडका मिहिर हंश कुरुक्षेत्र से वापस आ रहा था। जैसे ही बस लाडवा पुल के नीचे रुकी तो मेरा लडका अगली वाली खिडकी से बस से नीचे उतरने लगा। उसी समय बस के ड्राइवर ने बस को बहुत स्पीड से चला दिया और मेरा बेटा बस से नीचे गिर गया ओर बस का पिछले वाला टायर मेरे बेटे के ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद ड्राइवर ने कुछ समय के लिए अपनी बस मौके पर रोकी, परन्तु इसके बाद भीड का फायदा उठाकर चालक बस को लेकर भाग गया।

वहीं हादसे के बाद पिता अपने बेटे को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गया जहां पेट में ज्यादा चोट लगने के कारण डाक्टरों ने पीजीआई चण्डीगढ़ रेफर कर दिया। परिजन चण्डीगढ़ ना जाकर मोहाली के एक निजी अस्पताल लेकर आ गए जहां पर डाक्टरों ने बेटे को चेक करके मृतक घोषित कर दिया। पुलिस शिकायत के आधार हादसे की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- नेशनल ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस हाईवे 152-डी का उद्घाटन करने नारनौल आ सकते है प्रधानमंत्री मोदी

Tags

Next Story