पानीपत में बड़ा हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर मौत, तीन झुलसे, लगा रहे थे खिलाैनों की स्टाल

पानीपत। पानीपत के गांव डाहर में 11 केवीए क्षमता की बिजली लाइन की चपेट में आने से दो युवकों 30 वर्षीय धर्मबीर पुत्र दिलबाग व 25 वर्षीय कीमती लाल पुत्र बादल की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दोनों के बचाने के चक्कर में अरुण, नवाब व चांद भी बिजली का करंट लगने से झुलस गए। तीनों को पानीपत के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है और अरूण की हालत चिंताजनक है। दोनों मृतक व तीनों घायल गांव डाहर के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार गांव डाहर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं धर्मबीर, कीमती लाल, अरूण, नवाब, चांद दशहरा स्थल के पास अपनी दुकान लगाने के लिए सडक की सफाई कर रहे थे। इधर, दशहरा स्थल के पास से करीब आठ फुट उंचाई से 11 केवीए क्षमता की बिजली लाइन गुजर रही है। सफाई के दौरान धर्मबीर के हाथ में बांस था जो आसमान से ओस गिरने से गीला हो गया था और उपर से गुजर रही बिजली की तारों से छू गया। गीला बांस तारों से टकराते ही धर्मबीर को करंट लगा और वह कीमती लाल के उपर गिर गया, वह भी करंट से झुलस गया। धर्मबीर व कीमती लाल को बचाने के प्रयास में अरूण, नवाब व चांद भी करंट लगने से झुलस गए। हादसे के बाद ग्रामीण धर्मबीर, कीमती लाल, अरूण, नवाब, चांद को पानीपत के सिविल अस्पताल ले गए, जहां धर्मबीर व कीमती लाल को मृत घोषित कर दिया गया और घायलों का उपचार शुरू किया गया। घायलों में अरूण की हालत चिंताजनक है।
जबकि इसराना थाना पुलिस ने जांच के बाद धर्मबीर व कीमती लाल के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दी। पुलिस ने घायलों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और पोस्टमार्टम के बाद धर्मबीर व कीमती लाल के शव उनके परिजनों को सौंप दिए। दूसरी ओर, पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों मृतक अविवाहित थे और अति दलित है। कीमती लाल तीन बहनों का इकलौता भाई था। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली निगम ने एक हेचरी को बिजली की आपूर्ति करने के लिए गांव डाहर की धानक बस्ती के उपर से 11 केवीए क्षमता की लाइन बनाई थी, वहीं बिजली लाइन की उंचाई धरती से मात्र आठ फुट ही उपर है और बडी क्षमता की लाइन में सुरक्षा कवच भी नहीं लगा रखा था। पुलिस ने इस हादसे की गहन जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS