रेवाड़ी में हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटे की मौत

रेवाड़ी में हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां और बेटे की मौत
X
गुरुग्राम के जाटौली निवासी 21 वर्षीय देवेन्द्र अपनी मां कैलाश देवी के साथ बाइक से रेवाड़ी की ओर आ रहा था। खोरी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

रेवाड़ी में नारनौल रोड पर बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

गुरुग्राम के जाटौली निवासी 21 वर्षीय देवेन्द्र अपनी मां कैलाश देवी के साथ बाइक से रेवाड़ी की ओर आ रहा था। खोरी के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।

मां-बाप गए अपने गांव, कमरे से लापता हुई बच्ची

रेवाड़ी। रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर एक फैक्ट्री में कार्यरत यूपी के एक व्यक्ति की करीब 13 साल की बेटी कमरे से गायब हो गई। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। लड़की के पिता ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

मूल रूप से यूपी के रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 27 नवंबर को किसी काम से अपने गांव गया था। उसके कमरे पर 13 साल की बेटी और 12 साल का बेटा थे। उसके भतीजे ने फोन पर उसे सूचना दी कि उसकी बेटी कमरे से गायब हो गई है। इसके बाद उसने वापस आकर अपनी बेटी की तलाश की, परंतु उसका कोई पता नहीं चल सका। उसने आरोप लगाया कि कोई उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।


Tags

Next Story