रेवाड़ी में भीषण हादसा : कार और स्कूल वैन की टक्कर में दो दास्तों की मौत, पिता व दो बेटों की हालत गंभीर

रेवाड़ी में भीषण हादसा : कार और स्कूल वैन की टक्कर में दो दास्तों की मौत, पिता व दो बेटों की हालत गंभीर
X
रामपुरा पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां से एक को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

महेंद्रगढ़ मार्ग पर जाडरा के निकट मंगलवार दोपहर एक बैलेनो कार और स्कूल वैन में हुई जबरदस्त टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे व उनका पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के इमरजेंसी रिस्पोंस व्हीकल ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

महेंद्रगढ़ जिले के गांव मोड़ी निवासी सोनू व दीपक अपने गांव के अमित और उसके बच्चों तनुज और अनुज को लेकर बैलेनो कार से रेवाड़ी आ रहे थे। अमित मारूति कंपनी में कार्यरत है। उसने अपना मकान रेवाड़ी शिफ्ट किया है। जाडरा के करीब पहुंचने पर कार एक पिकअप से टकराने के बाद स्कूल वैन में घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने कार में फंसे पांचों लोगों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए।

इसी बीच किसी ने डायल-112 पर फोन कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। ईलाज के दौरान कुछ देर बाद ही दीपक की भी मौत हो गई। अमित और उसके दोनों बेटों का उपचार शुरू करने के बाद अमित को दूसरी जगह रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।



Tags

Next Story