रोहतक में हादसा : वाहन से बचने के चक्कर में ड्रेन में गिरी कार, दो युवकों की मौत

रोहतक में हादसा : वाहन से बचने के चक्कर में ड्रेन में गिरी कार, दो युवकों की मौत
X
मरने वालों की पहचान पाकस्मा गांव निवासी 35 वर्षीय रविंद्र उर्फ मोनू और टिटौली गांव के 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। रोहित एमडीयू में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। जबकि उनके साथी टिटौली निवासी विनीत और रमेश घायल हो गए।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

गांव टिटौली के पास बुधवार देर शाम एक कार ड्रेन में जा गिरी। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो को पीजीआई लाया गया है। मरने वालों की पहचान पाकस्मा गांव निवासी 35 वर्षीय रविंद्र उर्फ मोनू और टिटौली गांव के 28 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। रोहित एमडीयू में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत था। जबकि उनके साथी टिटौली निवासी विनीत और रमेश घायल हो गए। हादसा सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में हुआ। बुधवार को चार दोस्त गांव टिटौली से कार में सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज गति से दूसरी कार आ गई। उससे बचने के चक्कर में कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार ड्रेन में जा पलटी। राहगिरों ने कार से युवकों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।

बेसुध थे चारों लोग

पुलिस ने चारों युवकों को निकाला और पीजीआई भेजा। यहां दो युवकों पाकस्मा के रविंद्र उर्फ मोनू और टिटौली के रोहित को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि टिटौली निवासी विनीत और रमेश का इलाज शुरू कर दिया गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पहले भी कई हादसे हो चुके

ग्रमीणों ने बताया कि गांव में ड्रेन वाली पुलिया तंग है। यहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले भी इस ड्रेन में बाइक सवार गिर चुके हैं। यहां पर लगातार हादसे हो रहे हैं। इसकी सूचना कई बार अधिकारियों को भी कर चुके है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है।


Tags

Next Story