रोहतक में हादसा : ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार छात्रों को रौंदा, इकलौते बेटे की मौत, एक घायल

रोहतक में हादसा : ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार छात्रों को रौंदा, इकलौते बेटे की मौत, एक घायल
X
आर्यन की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। वह आठवीं कक्षा में निजी स्कूल में पढ़ता था। वह इकलौता बेटा था। उसकी बहन एंजिल दसवीं में पढ़ती है। भाई की मौत से बहन समेत पूरे परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है।

हरिभूूमि न्यूज : रोहतक

रोहतक में आर्य नगर चौक के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो छात्रों को रौंद डाला। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई भर्ती करवाया, जहां एक छात्र की माैत हो गई जबकि दूसरे छात्र का उपचार चल रहा है। ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया। आर्य नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना आर्य नगर पुलिस को रमेश कुमार आहुजा निवासी ग्रीन रोड शक्ति नगर ने शिकायत दी। उनका नट बोल्ट का कारोबार है। उनका पोता आर्यन और उसका साथी श्रेय स्कूटी पर 26 अक्टूबर को सवार होकर ट्यूशन पर जा रहे थे। स्कूटी को श्रेय चला रहा था। स्कूटी जब आर्य नगर चौक के पास पहुंची तो पीछे से एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को कुचल दिया। हादसे को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। चोट के कारण वह दोनों को पीजीआई लेकर पहुंचे, जहां आर्यन की मौत हो गई। उन्होंने आरोपित चालक के बारे में पता किया तो उसका नाम रामनिवास निवासी चिन्योट कालोनी पता चला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। आर्य नगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भैयादूज से एक दिन पहले बिछड़ा भाई

आर्यन की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। वह आठवीं कक्षा में निजी स्कूल में पढ़ता था। वह इकलौता बेटा था। उसकी बहन एंजिल दसवीं में पढ़ती है। भाई की मौत से बहन समेत पूरे परिवार का रो-रोककर बुरा हाल है। आर्यन भैयादूज से एक दिन पहले ही हादसे का शिकार हो गया।

Tags

Next Story