सोनीपत में हादसा : ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, 8 साल की बच्ची की मौत, कई घायल

सोनीपत में हादसा : ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, 8 साल की बच्ची की मौत, कई घायल
X
पुलिस ने बच्ची की बुआ के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोनीपत। एनएच-44 पर ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं बच्ची की बुआ, फुफेरा व चचेरा भाई घायल हो गए। पुलिस ने बच्ची की बुआ के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव लड़सौली की रहने वाली ममता ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे प्रिंस, भतीजी दिल्ली के गांव घोघा की रहने वाली लवण्या भारद्वाज (8) और भतीजे प्रतीक्ष भारद्वाज के साथ गांव से सोनीपत जा रही थी।

ऑटो में पांच अन्य लोग सवार थे। जब वह झिलमिल ढाबे के सामने पहुंचे तो एक ट्रक में ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो सडक़ पर पलट गया। हादसे में उसकी भतीजी लवण्या भारद्वाज की मौत हो गई। साथ ही उसे, उसके भतीजे प्रतीक्ष व बेटा प्रिंस घायल हो गए। अन्य को भी चोट लगी। पुलिस ने लवण्या के शव का पोस्टमार्टम कराया और ममता के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

29 सितंबर को भतीजे व भतीजी को लेकर आई थी ममता

ममता ने पुलिस को बताया कि वह 29 सितंबर को अपने मायके गांव घोघा से लड़सौली आई थी। वह अपनी भतीजी लवण्या व उसके चचेरे भाई प्रतीक्ष को लेकर आई थी। वह उन्हें सोनीपत कपड़े दिलाने ले जा रही थी कि यह हादसा हो गया।


Tags

Next Story