Road Accident : डंपर का टायर बदलते समय कैंटर ने मारी टक्कर, चालक की मौके पर ही मौत

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर राई फ्लाईओवर पर हाइव डंपर का टायर बदलते समय तेज रफ्तार कैंटर चालक ने डंपर को टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के नीचे जैक लगा रहा चालक दब गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव डंपर के नीचे से निकलवाकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस कैंटर चालक की तलाश की जा रही हैं।
उसायनी टुढला यूपी हाल में साउथ दिल्ली निवासी प्रदीप ने बताय कि उसका भाई संजीव कुमार उर्फ संदीप ट्रक चालक था। हाल के दिनों में वह डंपर चलाने का काम करता था। गत 16 जून को वह डंपर लेकर मुरथल से दिल्ली जा रहा था। राई फ्लाईओवर के पास डंपर में पंचर हो गया। जिसके बाद डंपर को सड़क मार्ग पर साइड में लगाकर टायर बदलने लगा। वह डंपर के नीचे घुसकर जैक लगा रहा था। उसी दौरान कैंटर चालक ने तेज रफ्तार से आते हुए डंपर में टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसका भाई डंपर के नीचे दब गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। राई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को डंपर के नीचे से निकालकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर आरोपित डंपर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैें। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। जल्द कैंटर चालक को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS