सोनीपत में हादसा : पंजाब रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को कुचला, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम

सोनीपत में हादसा : पंजाब रोडवेज की बस ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को कुचला, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम
X
गांव मोहम्मदपुर दिल्ली निवासी उमाकांत ने बताया कि उसके पिता राकेश (50) मां कमलेश (45) शनिवार सुबह घर से अपने इलेक्ट्राेनिक्स दो-पहिया वाहन पर सवार होकर सोनीपत में दवा लेने जा रहे थे।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर तेज रफ्तार पंजाब रोडवेज बस ने दो-पहिया वाहन सवार पति-पत्नी को चपेट में ले लिया। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव मोहम्मदपुर दिल्ली निवासी उमाकांत ने बताया कि वह पढ़ाई करता है। उसके पिता राकेश (50) मां कमलेश (45) शनिवार सुबह घर से अपने इलैक्ट्रनिक्स दो-पहिया वाहन पर सवार होकर सोनीपत में दवा लेने के लिए आ रहे थे। वह नांगल खुर्द फ्लाई ओवर मुरथल के पास पहुंचे। जहां पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज बस चालक ने तेज रफ्तार से आते हुए उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत में लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुरथल थाना पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।



Tags

Next Story