Accident In Sonipat : दर्दनाक हादसों में नाबालिग लड़की सहित 3 की मौत, दो घायल

Accident In Sonipat : दर्दनाक हादसों में नाबालिग लड़की सहित 3 की मौत, दो घायल
X
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित कार सड़क पर पंचर होन के चलते खड़े कैंटर में जा टकराई। हादसे में दाे की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित कार सड़क पर पंचर होन के चलते खड़े कैंटर में जा टकराई। हादसे में कार सवार दो युवकों सहित कैंटर का परिचालक घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने कार सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दिल्ली के अस्पताल में कैंटर परिचालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

मंगोलपुर दिल्ली निवासी पवन ने बताया कि उसके चाचा का लड़का राहुल (26) अपनी मौसी के लड़के संदीप के साथ कार में सवार होकर गत 17 जुलाई को करनाल में अपने मामा के घर पर गया था। सोमवार सुबह करनाल से दिल्ली के लिए चला था। जीटी रोड पर बहालगढ़ के पास स्थित फ्लाई ओवर पर सड़क पर खड़े कैंटर में कार जा टकराई। हादसे में कार सवार दोनों घायल हो गए। जबकि कैंटर के नीचे जैक लगा रहा हिमाचल निवासी रत्न सिंह (42) भी घायल हो गया। कार सवार घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत में लाया गया। जहां चिकित्सक ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि संदीप की हालत गंभीर होने के चलते महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। जानकारी मिली कि कैंटर परिचालक की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते की मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर, बेटी की मौत, काटना पड़ा पिता का पैर

सोनीपत। सोनीपत-रोहतक सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार ऑटो ने गांव रोहट के पास मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्री को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को खरखौदा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा। जहां से दोनों की हालत गंभीर होने के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में नाबालिग लड़की की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं घायल पिता का पैर काटना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

गांव नयाबांस सांपला निवासी रामफल ने बताया कि उसका भाई सुभाष व उसकी भतीजी जागृति (17) सोनीपत किसी काम से आए हुए थे। मोटर साइकिल पर सवार होकर वापिस घर जाने लगे। गांव रोहट के पास स्थिति सत्संग भवन के पास पहुंचे। उसी दौरान खरखौदा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों घायल हो गए। ऑटो चालक घायलों को छोड़कर वाहन सहित फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र खरखौदा में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने के चलते पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी भतीजी ने दम तोड़ दिया। उसके भाई को परिजन निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसका पैर काटना पड़ा। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Tags

Next Story