सोनीपत में भीषण हादसा : ट्राले ने कार को मारी टक्कर, 6 साल के बच्चे व बुजुर्ग की मौत, महिला सहित दो गंभीर

हरिभूमि न्यूज : गन्नौर ( सोनीपत )
सोनीपत के गन्नौर में जीटी रोड अंतर्राष्ट्रीय मंडी के सामने फ्लाईओवर पर शनिवार को स्वीफ्ट कार को तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग व बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक पुरुष व महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग व बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में महिला व पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया, लेकिन स्वजन उन्हें उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में ले गए।
जानकारी के अनुसार पानीपत जिले के गांव हाट कालवा निवासी ओमप्रकाश और मोनिका 6 साल के बेटे लक्ष्य व पानीपत के करहंस निवासी कृष्ण के साथ दिल्ली से पानीपत अपने गांव वापस लौट रहे थे। जब वे अंतर्राष्ट्रीय मंडी के सामने फ्लाईओवर पर पहुंचे तो अचानक उनकी स्वीफ्ट कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्राला के साथ हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्वीफ्ट कार सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद बड़ी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिस वजह से बड़ी मुश्किल से कार से घायलों को बाहर निकाला।
सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने लक्ष्य व कृष्ण को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ओमप्रकाश व मोनिका को रेफर कर दिया। फिलहाल ओमप्रकाश व मोनिका पानीपत के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बड़ी थाना प्रभारी प्रवीन ने बताया कि मृतक के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं मौके से टक्कर मारने वाले ट्राले को भी कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS