यमुनानगर में हादसा : कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक भाई की मौत, दूसरा घायल

यमुनानगर में हादसा : कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक भाई की मौत, दूसरा घायल
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा

यमुनानगर : जिले के गांव कैल के पास वाहन को ओवरटेक कर रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार गांव कैल निवासी गुरदीप सिंह ने थाना सदर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई 24 वर्षीय गुरमीत सिंह ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर चलाता है। वह दोनों भाई अपने काम पर एक ही बाइक से आना जाना करते हैं। वह दोनों भाई बाइक पर ईंट भट्ठे पर गए थे।

रात करीब पौने 12 बजे वह दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बाइक को उसका बड़ा भाई गुरमीत चला रहा था। जैसे ही वह गांव कैल से पहले ट्योटा कार एजेंसी से थोड़ा पीछे पहुंचे तो जगाधरी की तरफ से एक कार आई और अपने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते हुए सीधे उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह नीचे गिरकर घायल हो गए । गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने गुरमीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने गुरमीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया ।

Tags

Next Story