दिल्ली- पानीपत नेशनल हाईवे पर हादसा : पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर से 4 की मौत, 6 घायल

सोनीपत (गन्नौर) :
नेशनल हाइवे 44 पर एक बार फिर से तेज रफतार का कहर देखने को मिला है। बुधवार की सुबह गढ़ी कलां गांव के पास पानीपत की तरफ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी आगे जा रही ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप गाड़ी के परखचे उड़ गए। टक्कर लगने से पिकअप के चालक सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। 6 अन्य पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना मिलने पर गन्नौर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को राहगिरों की मदद से सामान्य अस्पताल गन्नौर में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सोनीपत सिविल अस्पताल रैफर कर दिया।
तीन महिलाओं नेे उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार्रवाई कर सभी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। घायल अंकित ने बताया कि बुधवार की सुबह करनाल से अपने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ यूपी में अपने मामा की शौकसभा में शामिल होने के लिए निकले थे। करनाल से वे पानीपत तक आने वाले वाहन में बैठकर आ गए। उसके बाद उन्हें पानीपत में यूपी नम्बर की महेन्द्र पिकअप गाड़ी देखकर लिफ्ट दी तो वह भी यूपी जा रहा था। वे पिकअप में सभी सवार हो लिए।
जब वे जीटी रोड पर गढ़ी कला गांव के पास पहुंचे तो गांव के फ्लाई ओवर पर उनकी पिकअप की ट्राली में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में पिकअप के चालक 22 वर्षीय संजीव मेरठ निवासी की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से दुलारी 45 वर्ष रतनगढ़ यूपी, पूजा 20 वर्ष ओजरी यूपी, सतबीरी 26 वर्ष ओजरी यूपी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा सुणपत 24 वर्ष ओजरी अगरोहा यूपी,सोनू 24 वर्ष राजस्वह मेरठ,निशू 22 वर्ष बिजनौर,सामा 60 वर्ष बिजनौर,अंकित 22 वर्ष अमरोहा यूपी व पारकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्जकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मामा की शोक सभा में शामिल होने के लिए यूपी जा रहे थे मृतक व उनके परिजन
घायल अंकित ने बताया कि मृतक व घायल सभी आपस में रिश्तेदार है और बुधवार को करनाल से मेरठ अपने मामा की शौकसभा में शामिल होने के लिए जा रहें थे। उन्हें क्या पता था कि रास्ते में उनके ही परिजनों की मौत हो जाएगी और वे यूपी भी नही पहुंच पाएंगे। अंकित ने बताया कि वे सभी पिकअप गाड़ी में पीछे लेटकर सो रहे थे। जब अचानक जोरदार झटके के साथ आवाज हुई तो उनकी आंखे खुली तो अपने आप को खुन से लथपथ पाया।
करनाल मंडी में शहर बेचने का काम कर करते थे गुजारा
हादसे में घायल व मृतक करनाल मंडी में शहद बेचने का काम करते है। सभी शहर बेचकर अपने परिवार का गुजारा चला रहे थे। घायल अंकित ने बताया कि हादसे में जिन महिलाओं की मौत हुई है। उनके बच्चे छोटे है। अब परिवार के सामने गुजारा करना मुश्किल हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS